पुलवामा हमले की पहली बरसी पर भावुक हुए अक्षय, कहा-आपके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता

आज 14 फरवरी है और यह दिन भारतीय इतिहास में एक दुःख भरे पल के रूप में याद किया जायेगा। जी हां आज से ठीक एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama martyrs) में हुए आत्म’घाती हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस दखद घटना को आज एक साल हो गया है और पुलवामा की पहली बरसी पर हर कोई उन जवानों को याद कर रहा है.

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन समेत फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने शहीदों को नमन किया है और उन्हें याद किया।

पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन

14 फरवरी 2019 को श्रीननगर हाइवे पर हुए आत्म’घाती हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस दिन वहीं आज इस इस घटना की पहली बरसी है और इस मौके पर हर कोई शहीद वीर जवानों (Pulwama martyrs) को नमन कर रहा है.

Akshay pay tribute to Pulwama martyrs

इस कड़ी में अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पवार एक पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा और उन वीर जवानों लो नमन किया है. अक्षय ने लिखा- प्यार के दिन, उन लोगों को याद करना जिन्होंने अपने देश के लिए एक बड़ा प्यार दिखाया … हमारे भारत के वीर। आपके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। पुलवामा के शहीदों को मेरा सलाम। हम न भूले है और न हमने माफ नहीं किया।

अमिताभ बच्‍चन ने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि आज हम उनको दिल से याद करते हैं जिन्‍होंने अपनी जान इसलिए दे दी ताकि हम अपनी जिंदगी जी सकें। फैन ने इस ट्वीट में बच्‍चन फैमिली की तस्‍वीरें शेयर की हैं जब वे पुलवामा के शहीदों के परिवारों से मिलने गए थे।

14 फरवरी 2019 जब 40 जवान हो गए शहीद

जी हां आज से ठीक एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुए हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान गई थी। जांच में यह सामने आया था कि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे। इसके बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना के बारह मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया। सरकार के मुताबिक, इसमें 200-300 आ’तंकवादी मारे गए।

Leave a Comment