बूढ़ी मां को चाक़ू घोंपकर मारने के आरोप में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री, कैप्टेन अमेरिका में आई थी नजर

मशहूर फिल्म अभिनेत्री से जुड़ी एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, हॉलीवुड की चर्चित फिल्म कैप्टेन अमेरिका (Captain america actress) फिल्म में काम कर चुकी मोली को कथित तौर पर अपनी बूढ़ी मां को चाक़ू घोंपकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना नए साल के मौके की बताई जा रही है. जब अभिनेत्री की बूढ़ी मां अपने फ्लैट पर अकेले थी उसी वक्त किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में चाक़ू से हमला कर दिया।

मां को मारने के आरोप में गिरफ्तार हुई कैप्टेन अमेरिका की अभिनेत्री

अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घरवालों के बीच झगड़ा हो जाता है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में यह कई बार सुनने को मिलता है. लेकिन क्या कोई गुस्से में इतना बेकाबू हो जायेगा कि, वह अपना आप खोकर किसी की हत्या कर देगा।

जी हां ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है हॉलीवुड की चर्चित फिल्म कैप्टेन अमेरिका की अभिनेत्री मोली (Captain america actress) को कंसास पुलिस ने अपनी ही मा की चाक़ू से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ओलाथे पुलिस विभाग ने ट्विटर पर जानकारी दी कि 38 वर्षीय अभिनेत्री को नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने कंसास से गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोली की मां पैट्रिशिया ई. फिट्जगेराल्ड के घर पर झगड़े की सूचना मिली थी. वहां पहुंचने पर वह घायल मिलीं. उन पर चाकू से वार किया गया था. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. जांच के बाद पुलिस ने मोली को गिरफ्तार कर लिया.

भाई ने कहा-इसका पहले से अंदेशा था

captain america actress

वहीं इस घटना को लेकर कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि, पैट्रीका फिट्जगेराल्ड के भाई गैरी हंजीकर का कहना है कि उन्हें इसका पहले से अंदेशा था. बीते कुछ दिनों से घर के हालात बेहद खराब हो गए थे. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को पहले नहीं दी थी. लेकिन उनके अनुसार पिछले कुछ दिनों से हालत एकदम खराब हो गई थी. फॉक्स न्यूज के अनुसार मोली की मां पैट्रीका टी फिट्जगेराल्ड की उम्र 68 साल थी. हत्या वाले दिन उन्होंने पुलिस को अपने घर में झगड़े की सूचना थी. अभिनेत्री मोली फिट्जगेराल्ड ने अभी तक खुद पर लगे आरोपों पर कोई सफाई नहीं दी है. जानकारी मिलने तक उनके लिए कोई वकील भी नहीं किया जा सका है.

Leave a Comment