Avatar 2 Box office: दुनिया भर में चल रहा फिल्म का जादू, 10 दिन में कमा लिए करीब 7000 करोड़

जब बात आती है भारी भरकम बजट और हजारों करोड़ की कमाई की तो सिर्फ हॉलीवुड फिल्में ही सामने आती हैं. अब हालिया रिलीज अवतार 2 को ही देख लीजिये, फिल्म (Avatar 2 Box Office) को रिलीज हुए अभी मात्र 10 दिन ही हुए हैं और दुनिया भर में जलवा देखने को मिल रहा. कमाई तो ऐसी हो रही मानों सिनेमा घरों में दर्शकों की सुनामी सी आ गई है. वहीं भारत में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

दुनिया के सबसे दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून (james Cameron Avatar 2) की नई फिल्म अवतार 2 ने फिर साबित कर दिया. वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशक हैं जिनकी फिल्म रिलीज के साथ ही दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लेती है. वह फिल्में कम बनाते हैं, लेकिन जब उनकी फिल्म आती है तो फिर वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देती.

बता दें कि अवतार फिल्म साल 2009 में आई थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इधर अब करीब 13 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट (Avatar 2) जेम्स कैमरून ने रिलीज कर दिया है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है.

यह भी पढ़ें: Avatar 2: रिलीज हुई दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, दर्शक हुए दीवाने.. जाने कितने करोड़ में बनी है

आपको यह जानकर हैरानी होगी, अवतार पार्ट 1 ने दुनिया भर में 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक कमाई की थी. इस फिल्म का बजट (Avatar 2 Budget) करीब 2 हजार करोड़ बताया जाता है. पहला पार्ट भी करीब 1600 करोड़ में बना था. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि फिल्म में विजुअल किस लेवल के होंगे जो आपको खुश कर देंगे.

वहीं अब बात करें अवतार 2 के कलेक्शन (Avatar 2 Box Office) की तो यह सिर्फ भारत में ही 300 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. लेकिन अगर बात करें दुनिया भर में फिल्म की कमाई की तो उसको सुनकर ही आपकी आंखें खुल जाएंगी. यह आंकड़ा है 6800 करोड़ रुपये का. जितना तो भारत में कई फिल्मों का कलेक्शन मिलाकर भी नहीं हो सकता. हालांकि इस फिल्म का बजट भी 2 हजार करोड़ से अधिक का है. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि यह फिल्म क्या है.

पहले दिन के कलेक्शन के मामले में इससे पहले एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में 53 करोड़ रुपये की ओपनिंग (Biggest opening Hollywood film in India) हासिल की थी. वहीं अब अवतार 2 का पहले दिन यानी ओपनिंग डे का कलेक्शन 41 करोड़ का रहा. अब जब मात्र 10 दिन में ही करीब 7 हजार करोड़ का कलेक्शन हो गया है. तो अब आप समझ सकते हैं कि लाइफटाइम फिल्म का कलेक्शन कितना पहुंचने वाला है.

Leave a Comment