साल 2019 में बॉक्स ऑफिस की दिवाली, 10 महीने में ही हुआ 4400 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन

साल 2019 की दिवाली बीत गई है और इस बार की दिवाली कई मायनों में खास रही है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री (Box Office) के लिए तो यह साल बहुत ही स्पेशल और शानदार रहा है. इस साल अभी तक 10 महीनों में ही फिल्मों ने इतनी कमाई की है कि, उनका आंकड़ा पिछले 4 सालों से काफी अधिक है. खास बात यह है कि, अभी दो महीने बचे हैं और भाईजान की दबंग-3 भी रिलीज होने को है. ऐसे में साल के अंत तक साल 2019 बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन 5 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर सकता है.

 

10 महीने और कलेक्शन 4400 करोड़ के पार

पिछले 4 सालों के मुकाबले 2019 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अधिक रहा है. 2015 से लेकर अब तक फिल्मों की कमाई में लगातार बड़ा उछाल देखने को मिला है जिसके बाद अब 2019 में यह आंकड़ा 4400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. जी हां फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बताया कि, इस साल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है जिसकी वजह से साल का कुल कलेक्शन अभी 10 महीनों में ही 4418 करोड़ के कलेक्शन के साथ पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुका है.

Box office 2019

 

10 महीने में रिलीज हुई 195 फ़िल्में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 10 महीनों में अभी तक 195 फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें हॉलीवुड की 27 फ़िल्में भी शामिल हैं. इन सभी फिल्मों के कलेक्शन को मिला दें तो कमाई का आंकड़ा 4418 करोड़ रुपये है.

दबंग-3 की रिलीज के बाद 5 हजार करोड़ पार जा सकता है कलेक्शन

दिलचस्प बात यह कि, अभी दो महीने बचे हैं और अभी सलमान खान की फिल्म “दबंग-3” रिलीज होने को है. जाहिर है दबंग-3 से पहले भी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होने को हैं जिनका कलेक्शन मिलकर यह आंकड़ा 5 हजार करोड़ के पार जा सकता है. जाहिर है साल के आखिरी में आ रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को बेताब है. ऐसे में अब साल 2019 का कुल कलेक्शन 5 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है.

Leave a Comment