गली बॉय ने सबसे ज्यादा 13 अवार्ड हासिल कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली फिल्म

हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर 2020 में एक बार फिर फिल्मों को अवार्ड दिए गए. लेकिन इस बार के फिल्मफेयर में एक फिल्म ने सबसे अधिक अवार्ड्स जीतकर इतिहास (Gully Boy creates History) ही रच दिया है. जी हां यह फिल्म है ‘गली बॉय’ जिसको अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 अवार्ड्स मिले हैं. इसी के साथ ही यह ऐसा करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है जिसको 13 अवार्ड मिले हैं.

आइये आपको बताते हैं कि, आखिर इससे पहले कौन सी फिल्म इस लिस्ट में शामिल थी। जाहिर है फिल्मफेयर में गली बॉय को कई कैटेगरीज में अवार्ड्स मिले हैं और इसके साथ ही फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

13 फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली पहली फिल्म बनी गली बॉय

गौरतलब है कि फिल्म ‘गली बॉय’ को अलग-अलग कैटेगरीज में कुल 13 अवार्ड मिले हैं. वहीं इसके साथ ही यह अब तक के सिनेमा में इतने रिकॉर्ड (Gully Boy creates History) हासिल करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है. जी हां अगर फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली फिल्मों की लिस्ट देखें तो इससे पहले सबसे ज्यादा 11 अवार्ड के साथ फिल्म ‘ब्लैक’ पहले स्थान पर थी. लेकिन अब गली बॉय ने 13 अवार्ड जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है और ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया और इसे ‘गली बॉय सम्मान समारोह’ का नाम दिया। वहीं अब यह पोस्ट काफी वायरल हो रही और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.

Leave a Comment