चेन पुलिंग मामले में सनी पाजी को मिली राहत, करीना की बहन भी में थीं शामिल

बॉलीवुड से राजनीति तक का सफर तय करने वाले दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) को ट्रेन की चेन पुलिंग (Chain pulling) करने के मामले में बड़ी राहत मिली है. बताया जा रहा है कि यह मामला 22 वर्ष पुराना है जब सनी देओल और करिश्मा कपूर एक फिल्म की शूटिंग अजमेर में कर रहे थे.

chain pulling

दरअसल आज जयपुर की एक अदालत ने सनी देओल और करिश्मा कपूर को 22 साल पुराने चेन पुलिंग (Chain Pulling) करने के मामले में बरी कर दिया है. ऐसे में अब दोनों स्टार्स को इस मामले में राहत मिली है. न्यायधीश पवन कुमार ने बताया की इन दोनों को जिन धाराओं में दोषी ठहराया गया था उसे 2010 में सत्र न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था और दोनों के खिलाफ मामले में पर्याप्त सबूतों का अभाव है. ऐसे में 22 वर्ष बाद आख़िरकार दोनों को बरी कर दिया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह मामला साल 1977 का है जब सनी देओल और करिश्मा कपूर अपनी एक फिल्म की शूटिंग अजमेर जंक्शन पर कर रहे थे. इस दौरान उनपर ट्रेन की चेन पुलिंग करने के मामले में केस दर्ज हुआ था. वहीं आज अब जयपुर कोर्ट ने दोनों अभिनेताओं को बड़ी राहत देते हुए मामले से बरी कर दिया है.

 

Leave a Comment