पृथ्वीराज की संयोगिता बन फ़िल्मी सफर शुरू करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी, ले रही हैं ट्रेनिंग

महान शूरवीर पृथ्वीराज चौहान (prithiviraj chauhan) पर बॉलीवुड में फिल्म बन रही है जिसमे उनका यह शानदार किरदार खिलाड़ी कुमार अक्षय निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म के लिए दूसरे सबसे अहम किरदार “संयोगिता” के लिए अभिनेत्री की तलाश थी जो अब पूरी हो गई है. जी हां आज यह अनाउंसमेंट हो गया कि, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Miss world manushi) संयोगिता बनकर अपना फ़िल्मी सफर शुरु करने जा रही हैं.

 

9 महीने से ट्रेनिंग ले रही हैं मानुषी

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Miss world Manushi) संयोगिता के किरदार में ढलने के लिए पिछले काफी समय से ट्रेनिंग ले रही हैं. चंद्रप्रकाश दिवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म “पृथ्वीराज’ को लेकर अब निर्देशक ने खुलासा करते हुए बताया कि, वह इस चेहरे के लिए काफी समय से तलाश कर रहे थे. टाइम्स ऑफ़ इण्डिया संग बातचीत में उन्होंने बताया कि, संयोगिता एक ऐसी सख्सियत थीं जिनकी खूबसूरती कुदरती थी, साथ ही वह एक प्रभावशाली और साहसी महिला थीं. तो हम इस किरदार के लिए ऐसा ही कोई चेहरा ढूंढ रहे थे जो अब मानुषी में मिल गया है. वह कहते हैं कि, मानुषी पिछले 9 महीने से संयोगिता के किरदार में ढलने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं.
आपको बता दें कि, मानुषी के मिस वर्ल्ड जीतने के बाद से ही उनके फिल्म्मों में डेब्यू की ख़बरें जोरों पर थीं, लेकिन विज्ञापन और अन्य चीजों में व्यस्त्तता के चलते ऐसा नहीं है. लेकिन अब वह इस शानदार किरदार संग बड़ी फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं.

कौन थे पृथ्वीराज चौहान

वीर योद्धा और शूरवीर पृथ्वीराज चौहान वंश के हिंदू क्षत्रिय राजा थे, जो उत्तर भारत में 12वीं सदी के उत्तरार्ध में अजमेर और दिल्ली पर राज्य करते थे. उनका जन्म 1168 में अजमेर के राजा सोमेश्वप चौहान के यहां गुजरात में हुआ था. वह बचपन से ही प्रतिभाशाली बालक थे. जब उनके पिता की मृ’त्यु हुई तो उन्होंने 13 साल की उम्र में अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला. आपको बता दें कि, पृथ्वीराज चौहान पर कुछ समय पहले एक सीरियल भी इसी नाम से आया था जिसको दर्शकों ने खासा पसंद किया था. जाहिर है अब पहली बार अक्षय कुमार पीरियड फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाने जा रहे हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि, यह फिल्म कितनी धमाकेदार होगी.

बता दें कि, पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही एक कुशल योद्धा थे, उन्होने युद्ध के अनेक गुण सीखे थे. उन्होने अपने बाल्य काल में ही योद्धा बनने के सभी गुण सीख लिए थे.

Leave a Comment