दुखद: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन का हुआ निध’न, 8 साल से कैंसर से झूझ रही थीं सायमा

फिल्म इंडस्ट्री से जुडी एक दुखद खबर सामने आई है जिसको सुनकर हर किसी के आंखें नम हैं. दरअसल दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन (nawazuddin sister) का इंत’काल हो गया है, उन्होंने 8 साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि, वह लंबे समय से इस बीमारी से लड़ रही थीं लेकिन आज वह यह जीवन की यह जंग हार गई.

8 साल तक ब्रे’स्ट कैंसर से जंग लड़ने के बाद पुणे में ली अंतिम सांस

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर जीवन जी रही नवाजुद्दीन की बहन सायमा (nawazuddin sister) ने आज इस जंग में हार मान ली. पुणे के एक अस्पताल में सायमा का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, वह 26 वर्ष की थीं और पिछले 8 सालों से ब्रे’स्ट कैंसर से झूझ रही थीं. नवाज के छोटे भाई अयाजुद्दीन ने इस बात की जानकारी साझा की, इस वक्त नवाज अमेरिकी में थे और खबर सुनने के बाद वह भारत के लिए रवाना हो गए.

बताया जा रहा है कि, नवाज के भाई सायमा का शव लेकर अपने पैतृक गांव बुढ़ाना के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर नवाज की पूरी फैमली पहुंच गई है, जिसके बाद कल रविवार को सुबह उनको सुपुर्द ए ख़ाक किया जायेगा.

Leave a Comment