वीर योद्धा शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर अजय देवगन ने किया सलाम

वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की आज 390वीं जयंती है. इस खास मौके पर हर कोई उनको याद कर रहा है. जाहिर है शिवाजी एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने मुगलों को धूल छटा दी थी और अपने पराक्रम से उनके नापाक मंसूबों को धराशाई कर दिया था. ऐसे में आज उनकी जयंती (Shivaji Maharaj Jayanti) पर पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स हर कोई उनको याद कर रहा है.

इसी बीच तानाजी अजय देवगन ने भी उनके पराक्रम को याद करते हुए उन्हें सलाम किया है और एक पोस्ट लिखी।

वीर योद्धा शिवाजी को तानाजी ने किया सलाम

भारत के वीर योद्धाओं में से एक शिवजी महाराज को हर कोई याद कर रहा है. जाहिर है आज उनकी जयंती है और इस खास मौके पर हर कोई उनको स्लामम कर रहा है. ऐसे में तानाजी अजय देवगन ने भी उनको याद करते हुए एक पोस्ट लिखी है.

अजय लिखते हैं-हम शिवाजी के पराक्रम को बचपन से किताबों में पढ़ते आये थे, लेकिन जब मैंने उनपर आधारित फिल्म ‘तानाजी’ की तो उनकी वीरता को महससू करने के साथ ही पुरानी यादें ताजा हो गई. देश के वीर योद्धा को सलाम”. जाहिर है इस साल की शुरुआत में फिल्म तानाजी रिलीज हुई थी जिसको देखकर हर कपि गदगद हो उठा. यह फिल्म अब भी सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है और लोग शिवाजी के पराक्रम को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं.

महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाती है छत्रपति शिवाजी की जयंती

आपको बता दें कि, शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj Jayanti) देश के वीर योद्धाओं में से एक हैं जिन्होंने मुगलों के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने अपने 300 सैनिकों के साथ ही पूरी मुग़ल सेना और उसके सेनापति को युद्ध में विफल कर दिया था. छत्रपति शिवाजी की जयंती को शिव जयंती और शिवाजी जयंती भी कहते हैं। महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती (Shivaji maharaj Jayanti) पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है। महाराष्ट्र में इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है। शिवाजी को उनकी बहादुरी और रणनीतियों के लिए जाना जाता है, जिससे उन्होंने मुगलों के खिलाफ कई युद्धों को जीता। छत्रपति शिवाजी स्वराज और मराठा विरासत के लिए जाना जाता है।

Leave a Comment