बॉलीवुड का जलवा कम हो गया? यह सुनकर नाराज हो गए Rohit Shetty, बोले- अभी एक साल में ही लोग बदल गए

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की नई फिल्म सर्कस सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे रणवीर सिंह , पूजा हेगड़े से लेकर जैकलीन और जॉनी लिवर से लेकर संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार हैं. तप इधर बॉलीवुड फिल्मों के जलवे को कम होने की चर्चा काफी ज्यादा होती रहती है. इसी कड़ी में हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रोहित से भी यही सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने बड़ा करारा जवाब दिया.

फिल्मों का क्रेज कम हो रहा?

जाहिर है पिछले एक साल में यह चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड का जलवा कम हो गया है. अब दर्शक साउथ फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन यह सच नहीं हो रहा है, असल में हर इंडस्ट्री से आने वाली कई बड़ी फ़िल्में असफल हो रही हैं. यह सिर्फ हिंदी की बात नहीं है.

RRR की रिलीज के बाद ही राम चरण की फिल्म आई ‘आचार्य’ जो न हिंदी में और न ही साउथ में कमाल कर पाई. इसके अलावा, विक्रांत रोना समेत कई अन्य फिल्में रहीं जो साउथ में भी नहीं चल पाई. ऐसे में यह सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. अब गिनी चुनी ही फिल्में चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: Cirkus Movie का नया गाना हुआ रिलीज, टाइटल है आशिकी.. जैकलीन और पूजा के साथ रणवीर का रोमांस

बॉलीवुड का क्रेज कम हो रहा? रोहित ने दिया जवाब

हाल में रोहित (Rohit Shetty on Bollywood) अपनी फिल्म ‘सर्कस’ के प्रोमोशन के लिए आजतक के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे बॉलीवुड के कम होते क्रेज को लेकर भी सवाल किया गया. इसपर रोहित ने कहा- यह सच नहीं है. बॉलीवुड का क्रेज न कम हुआ था और न कभी होगा, लोग कह रहे कि बॉलीवुड ख’त्म, भाई एक साल फिल्में नहीं चलीं और लोग बदल रहे हैं.

रोहित ने जवाब देते हुए हिंदी की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम गिना दिए. रोहित कहते हैं- हमने ही मदर इंडिया से लेकर शोले दी है, इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्में बॉलीवुड ने ही दी हैं. सिंघम, सिंबा से लेकर गोलमाल और सूर्यवंशी हमने ही दी है. हां अभी एक साल में हर फिल्म नहीं चल पाई, इसका यह मतलब नहीं कि बॉलीवुड ओवर हो गया और इसका क्रेज गया.

रोहित ने अपनी अपकमिंग सिंघम अगेन पर किया खुलासा

रोहित (Rohit Shetty) ने इस इंटरव्यू के दौरान सिंघम अगेन को लेकर भी बड़ा खुलासा किया, उन्होंने कहा कि पुलिस फ्रैंचाइजी को पसंद करने वालों को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म लार्जर दैन लाइफ है. इसे सूर्यवंशी से एक अलग लेवल पर बनाया गया है और ये सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ी भी है.’ बता दें कि अजय देवगन ने बॉलीवुड के पहले पुलिस यूनिवर्स की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, बोले- बॉलीवुड इंडस्ट्री का नाम बदलकर यह रख देना चाहिए..

बता दें कि, रोहित अपनी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उनके अनुसार इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत कम ही किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड होता हूं, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू करने के लिए मैं एक्साइटेड हूं.’ ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि, यह कितनी धांसू होने वाली है.

Leave a Comment