ट्रेन में बॉलीवुड एक्टर को नहीं मिली जगह, तो ऐसे सोने को हुए मजबूर..शेयर किया वीडियो

गोलमाल, बादशाहो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर करने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay mishra in train) ने अपने सफर का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. दरअसल संजय मिश्रा दिल्ली से मुंबई अगस्त क्रान्ति नाम की ट्रेन से सफर कर रहे थे. लेकिन इस सफर के दौरान उनको काफी पेशानी का सामना करना पड़ा और सीट न मिलने पर अटेंडेटर की सीट पर सोना पड़ा. वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

कभी यात्री.. तो कभी अटेंडेंट. यही है सफर

अपनी बिंदास एक्टिंग से दर्शकों को लोटपोट करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ट्रेन (sanjay mishra in train) के अंदर एटेंडेंट की सीट पर सोते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको देखकर फैंस काफी नाराज नजर आये और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. लोगों ने कहा-यह होता है असली स्टार जो आम आदमी की तरह जीवन जीता है. आपको बता दें कि, संजय ने इस वीडियो को ट्विटर पर स्येर करते हुए लिखा-कभी यात्री.. तो कभी अटेंडेंट, यह सफर है जिंदगी का और अब ऑप्शन भी क्या हैं..”

इस वीडियो में वह आम इंसान की तरह एटेंडेटंट की सीट पर सोते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही जब कैमरा उनके पास जाता है तो वो उठ जाते हैं और जीआरपी के जवान उनके साथ सेल्फी क्लिक करते हैं.

लोग बोले-इसे कहते हैं जमीन से जुड़े रहना और स्टारडम को जूते के नीचे रखना

संजय मिश्रा द्वारा (sanjay mishra in train) इस वीडियो को शेयर किये जाने के बाद फैंस ने उनके इस आम जीवन को सराहना करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. लोगों ने उनका इंडस्ट्री का असली स्टार बताया और कहा कि, इसे कहते हैं जमीन से जुड़े रहना और स्टारडम को जूते के नीचे रखना। वहीं एक अन्य यूजर ने

कई यूजर संजय के इस सरल और सादगी वाली अदा से गदगद हो उठे और उनका असली हीरो बताया। लोगों ने कहा-सर आप महान हैं, इस तरह का सर और सादा जीवन- ग्रेट सर. आपको बता दें कि, फिल्म इंडस्ट्री में संजय जैसे ही कुछ एक्टर हैं जो लक्जगरी लाइफस्टाइल नहीं जीते हैं और बेहद आम और सादगी वाला जीवन व्यतीत करते हैं.

Leave a Comment