दुनिया के 50 महान एक्टर्स में अकेले भारतीय बने Shahrukh, देखें Empires List में और किसका नाम..

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh khan) इन दिनों दुनिया भर में चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ जहां भारत में उनके करोड़ों फैन्स बेसब्री से फिल्म पठान का इन्तजार कर रहे हैं. तो उधर हाल में शाहरुख कतर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी फिल्म को प्रोमोट किया. तो इस बीच अब उनके नाम एक बहुत बड़ी उपलब्धि जुडी है. जी हां यह उपलब्धि है दुनिया के 50 सदाबहार कलाकारों (Empires list) में शामिल उनका नाम, दिलचस्प है कि इसमें वह अकेले भारतीय हैं.

इस बात को सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. मशहूर पत्रिका (Empires list) ने दुनिया के 50 सदाबहार अभिनेताओं की लिस्ट जारी की. इसमें शाहरुख खान का नाम शामिल है और वह एकमात्र भारतीय हैं जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. इससे आप किंग खान का जलवा समझ सकते हैं.

Shahrukh in Empires list 50 actors

ऐसे में एक तरफ जहां कुछ लोग शाहरुख की फिल्म के विरोध में बयान देते नजर आ रहे हैं. तो उधर उनके नाम सबसे बड़ा नाम जुड़ गया है जिसको देखकर आलोचकों की नींद उ’ड़ गई होगी. पठान फिल्म की चर्चा के बीच अभिनेता के नाम इतनी बड़ी उपलब्धि जुड़ना और भी दिलचस्प बनाता है.

अब तो उनकी फिल्म मानों और भी ज्यादा बड़ी सुपरहिट हो सकती है क्योंकि फैन्स और भी अधिक खुश हो गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, ब्रिटेन की एक प्रतिष्ठित पत्रिका Empire की तरफ से तैयार की गई दुनिया के सदाबहार और महान 50 अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की सूची में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shahrukh in Empires List) ने इकलौते भारतीय के तौर पर जगह बनाई है.

एम्पाइअर’ मैगजीन ने 57 वर्षीय शहरुख (Shahrukh in Empires List) को अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है. शाहरुख खान के अलावा इस लिस्ट में हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार डेंज़ल वॉशिंगटन, टॉम हैंक्स, एंथोनी मार्लन ब्रैंडो, मेरिल स्ट्रीप और जैक निकोल्सन समेत दुनिया के कई नामचीन कलाकार शामिल हैं. यही नहीं मैगजीन ने शाहरुख की संक्षिप्त प्रोफाइल परिचय भी साझा किया और जाकर तारीफ की है. वहीं इस खबर से फैन्स काफी खुश हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

इसमें कहा है कि खान का करिअर अब चार दशक लंबा हो गया है, और उन्होंने बेहतरीन और कामयाब फिल्में दी हैं और उनके प्रशसंकों की तादाद अरबों में पहुंच गई है. मैगजीन ने कहा, “आप ऐसा करिश्मा और अपने शिल्प में पूर्ण महारत के बिना नहीं कर सकते. लगभग हर शैली में सहज, ऐसा कुछ भी नहीं है, जो वह नहीं कर सकते हैं.” ब्रिटेन की मशहूर पत्रिका Empires ने अभिनेता की चार फिल्मों में उनके किरदारों को सबसे खास माना है.

इनमें संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘देवदास’, करण जौहर की ‘’माई नेम इज़ खान’, और ‘कुछ कुछ होता है’ और आशुतोष गोवारिकर की ‘स्वदेश’ को शामिल किया है. साल 2012 में आई फिल्म ‘जब तक है जान’ में बादशाह खान का डायलॉग ‘जिंदगी तो हर रोज जान लेती है, बम तो सिर्फ एक बार लेगा’ को उनके करियर का ‘ बेहतरीन डायलॉग बन गया है.

Leave a Comment