बॉक्स ऑफिस पर तानाजी ने रचा इतिहास, 200 करोड़ के क्लब में हुई फिल्म की एंट्री

साल की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार हुई है. 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए हर किस को पछाड़ दिया है और अब 200 करोड़ के क्लब (Tanhaji) में एंट्री करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. जाहिर है फिल्म को दर्शकों का अपार प्रेम मिल रहा है और यही वजह है कि, रिलीज के 15 दिन बाद भी फिल्म सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है.

15 दिन में 200 करोड़ हुआ फिल्म का कलेक्शन

नए साल के मौके पर अजय देवगन अपनी 100 वी फिल्म के साथ वीर योद्धा तानाजी बनकर आये और बॉक्स ऑफिस ओर अपना कब्जा जमा लिया। फिल्म के शानदार VFX, स्टोरी और स्टार्स का अभिनय काबिले तारीफ़ था. यही वजह है कि, फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है.

फिल्म 3D में सबसे अधिक पसंद की जा रही है और अब 15 दिन के अंदर फिल्म (Tanhaji) ने 200 करोड़ क्लब में भी अपनी धमाकेदार एंट्री दर्ज कराई है. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और अभी भी दबदबा जारी है.

200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली अजय देवगन की दूसरी फिल्म

Tanhaji Tax free

नए साल के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ का दबदबा तिस्सरे हफ्ते भी जारी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 116 करोड़ की कमाई की थी, वहीं इसके बाद अब फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. इसके साथ ही यह अजय देवगन की यह दूसरी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ से अधिक की कमाई का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले फिल्म ‘गोलमाल’ 4 ने भी 200 करोड़ अधिक की कमाई की थी. ऐसे में अब अजय देवगन भी 200 करोड़ क्लब वाले अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने नए साल पर तानाजी बनकर दर्शकों को धमाकेदार फिल्म दी है.

Leave a Comment