यूपी में टैक्स फ्री हुई तानाजी.. अजय देवगन ने सीएम योगी का किया धन्यवाद

10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर माई के नए आयाम सेट कर रही है. वहीं फिल्म की सफलता और दर्शकों की पहली पसंद बनता देख अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री (Tanhaji Tax free) करने का भी एलान कर दिया। वहीं अब टैक्स फ्री होने के बाद अब और अधिक लोग सिनेमा हॉल तक पहुंचेंगे. जाहिर है अब फिल्म की टिकट के दाम थोड़े कम हो जाएंगे।

वहीं फिल्म के टैक्स फ्री किये जाने के बाद अभिनेता अजय देवगन ने सीएम योगी का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर ख़ुशी जाहिर की है.

अजय देवगन ने की सीएम योगी से फिल्म देखने की गुजारिश

देश के वीर मराठा योद्धा तानाजी के पराक्रम को दिखती फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वरियर’ दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए अब कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. जाहिर है फिल्म ने 3 दिन में ही 61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था, वहीं अब फिल्म को यूपी में टैक्स (Tanhaji Tax Free) फ्री भी कर दिया गया है. इसके बाद अब टिकेट्स का दाम भी थोड़ा कम हो जायेंगे। इस फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है, तो इसी बीच अजय देवगन ने भी सीएम योगी का शुर्किया अदा करते हुए उनसे फिल्म देखने की भी गुजारिश कर दी है.

अजय देवगन ने लिखा-तानाजी को यूपी में टैक्स फ्री करने के लिए सीएम योगी आपका बहुत शुक्रिया, हम बहुत खुश होंगे अगर आपभी इस फिल्म को एक बार देखें।” वहीं अब देखना होगा कि, क्या अजय देवगन की इस बात को सीएम फिल्म देखने का समय निकालेंगे।

तानाजी का कलेक्शन 4 दिन में 75 करोड़ पार

वहीं अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने मात्र 4 दिनों में 75 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. जी हां ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 61 करोड़ की कमाई कर ली थी जिसके बाद सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने 13.75 करोड़ की कमाई के दर्ज की और है, ऐसे में अब फिल्म का 4 दिन में कुल कलेक्शन 75 करोड़ से अधिक पहुंच गया है.

Leave a Comment