Avatar 2: रिलीज हुई दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, दर्शक हुए दीवाने.. जाने कितने करोड़ में बनी है

दुनिया भर की सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म Avatar 2 रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. वहीं अब रिलीज होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. पानी के अंदर की दुनिया और गजब के विजुअल देख लोग हैरान रह गए, कोई कह रहा यह कमाल कोई नहीं कर सकता, तो कोई इसे सबसे शानदार फिल्म बता रहा.

बता दें कि अवतार फिल्म साल 2009 में आई थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इधर अब करीब 13 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट (Avatar 2) जेम्स कैमरून ने रिलीज कर दिया है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है.

Avatar 2 Budget

जहां पहले पार्ट में एलियंस की अलग दुनिया की झलक को दिखाया गया था, वहीं अब दूसरे पार्ट में पूरा दृश्य पानी के अंदर और उन पैंडोरा वासियों की कहानी ब्यान कर रहा है. अब जब फिल्म का दूसरा पार्ट इतने साल बाद आ रहा है तो दर्शकों में क्रेज भी काफी अधिक है. इसकी झलक एडवांस बुकिंग में देखने को मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: वो फिल्म जिसका बजट ही है 1600 करोड़, एक्शन देख दिमाग की ब’त्ती ज’ल जाये, जाने नाम और अन्य डिटेल

वहीं अब तो फिल्म (Avatar 2 First Day) रिलीज के साथ ही पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है. बड़े बड़े दिग्गज और क्रिटिक्स हर को फिल्म को 5 स्टार देता नजर आ रहा है. यह तो साफ है कि अब यह फिल्म पिछली फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. आपको यह जानकर हैरानी होगी, अवतार पार्ट 1 ने दुनिया भर में 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक कमाई की थी. इस फिल्म का बजट करीब 2 हजार करोड़ बताया जाता है. पहला पार्ट भी करीब 1600 करोड़ में बना था.

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म (Avatar 2) कितनी धांसू और खास है. दुनिया भर में रिलीज होने वाली फिल्मों में जेम्स कैमरून की अवतार नंबर 1 पर बनी हुई है. अब अवतार 2 आ गई है जो पहले ही दिन सिर्फ भारत में ही 40 करोड़ कमा सकती है. इस बात का अंदाजा एडवांस बुकिंग से देखने को मिल चुका है. वहां दुनिया भर में तो इस बार यह फिल्म लाइफटाइम रिकॉर्ड बनाएगी.

Leave a Comment