इन दिनों देश में कोरोना का प्र’भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार व प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग अभी भी नियमों की अवहे’लना (Pena’lity for Not wearing mask) कर रहे हैं, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में नहीं रख रहे हैं.
ऐसे में अब इसको लेकर एक राज्य में बेहद स’ख्त कदम उठाया गया है. नियमों का पालन न करने वालों को अब भा’री जु’र्माना देना पडेगा।
नहीं लगाया मास्क तो देना पड़ेगा एक लाख रुपये का जु’र्माना
जी हां लगातार नियमों की अवहे’लना करने वालों को भारी भर’कम जु’र्माना देना पड़ेगा. यह आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में कोरोना नि’यमों की अन’देखी और मास्क न पहनने पर एक लाख रुपये (1 lakh rs Pen’ality for Not wearing Mask) का जुर्मा’ना और 2 साल की जे’ल हो सकती है. झारखंड कैबिनेट ने बुधवार को सं’क्राम’क रो’ग अध्यादेश 2020 को पारित कर दिया. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा प्रोटो’कॉल का उल्लं’घन करने वाले और मास्क न पहनने वालों को 1 लाख रुपये का जुर्मा’ना लगाया जाएगा.
इसके साथ ही नए नियम के तहत अगर कोई नियमों का उ’ल्लं’घन या मास्क नहीं पहनता है तो उसे 2 साल तक जे’ल में भी रहना पड़ सकता है. ऐसे में अब झारखण्ड सरकार ने नियमों का पालन न करने वालों के खि’लाफ एक स’ख्त रुख अपनाया है जो देश भर में चर्चा में बना हुआ है. साथ ही लोग काफी हैरान भी हैं.