हाल में आई एक फिल्म से देश भर में सुर्खियाँ बटोर रहे विक्रांत मैसी का बयान वायरल है. 12th फेल फिल्म में अपनी एक्टिंग से देश के दर्शकों का दिल जीत रहे विक्रांत ने अब अपने संघर्ष और गरीबी की कहानी सुनाई जिसको सुनकर जनता भी भावुक हो गई है. दरअसल हाल में एक ईंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने अपने कॉलेज के समय का एक किस्सा बताया की कैसे गरीबी की वजह से दोस्त भी मजाक बनाते थे.
विक्रांत मैसी के छोटे मकान का दोस्तों ने बनाया मजाक
मिर्जापुर के बबलू का किरदार निभाकर चर्चा में आये विक्रांत ने हाल में बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. 12th फेल जिसने भी देखी वो उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया. रियल लाइफ स्टोरी की दिखाती इस फिल्म ने जनता के दिल को छुआ है. एक ऐसे अफसर की कहानी जो 12th फेल होने के बाद अपना संघर्ष कर फिर से परीक्षा पास की और आज आईएएस अफसर बने हुए हैं.
इसी बीच विक्रांत ने संदीश भाटिया के साथ बातचीत में अपने कॉलेज के समय का जिक्र किया. उन्होंने बताया- एक बार मैं अपने कुछ दोस्तों को घर पर खाना खिलाने लाया. यहाँ प्लास्टिक की कुर्सियां और दीवार पर सीलन देख उनका रवैया बदल सा गया, फिर बाद में कुछ दोस्तों ने बताया यह सब ग्रुप में इस बात का जिक्र कर मजाक बनाते थे.
My Dear #SRKians You Can Hate Me, Abuse Me, Block Me
I Don't Mind.But This Man Gives Me Another #ShahRukhKhan Sir Vibes. I Don't Know #VikrantMassey Just Hit Differently. Always Feel Personal Like #SRK Sir ❤️
Just Listen To His Words 🥹
He Is So Genuine & HumbleLove You Sir🙏 pic.twitter.com/bDFsdIoCq5
— Rudro S-RK 😉 (@UtshaSaha007) February 18, 2024
टीवी शो बालिका वधु में इतनी फीस लेते थे विक्रांत
कुछ साल पहले तक जो विक्रांत कोचिचंग फीस और ऑडिशन देने के लिए संघर्ष करते थे. वह आज करोड़ों रुपये फीस ले रहे हैं, बिक्रान्त ने इसी इंटरव्यू में बताया- जब वह बालिका वधु शो में श्याम भाई का रोल करते थे. उस वक्त उनको हर महीने 35 लाख रुपये मिलते थे. लेकिन आज भी मेरा जीने और रहने का विचार और व्यहवार वैसा ही है.