Video: राज्यसभा से निलंबित किये गए AAP के तीन सांसद, कृषि कानून को लेकर कर रहे थे नारेबाजी..

कृषि कानून को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को करीब 70 दिन हो चुके हैं, तो वहीं किसानों की आवाज संसद और सदन में भी देखने को मिल रही है. राज्यसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार आवाज उठा रहे आप नेताओं को निलंबित कर दिया गया. दरअसल कृषि कानून को लेकर हंगा’मा कर रहे आप के तीन सांसदों को दिनभर के निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेयरमैन ने नियम के तहत कार्रवाई की है.

दरअसल, आप सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता सदन में किसानों के मुद्दे पर हंगा’मा कर रहे थे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बा’धित करने को लेकर उन्हें मार्शल की मदद से सदन के बाहर किया गया. बता दें कि, इससे पहले भी संजय सिंह किसानों के मुद्दे को लेकर आवाज उठा चुके हैं. वहीं अब राज्य सभा में भी यह लोग कल से नारेबाजी कर रहे थे. जिसके चलते आज इनको निलंबित कर दिया गया.

सदन में नारेबाजी कर रहे थे AAP नेता

सदन में कार्यवाही शुरू होने के साथ ही कुछ नेताओं ने दिनभर कृषि कानून के मुद्दे को लेकर हंगा’मा किया। सुबह, उच्च सदन में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी आप सदस्यों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी शुरू कर दी.

सभापति नायडू ने पहले उन्हें चे’ता’वनी दी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने को कहा. उन्होंने कहा कि तीन सदस्य सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते. बहरहाल, आप सदस्यों का हंगा’मा जारी रहा और सभापति ने उन्हें दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, पर निलंबित सदस्यों ने आसन के निर्देश को स्वीकार नहीं किया और सदन में ही बने रहे.

बता दें कि, इससे पहले भी संजय सिंह और आप नेता भगवंत मान किसानों के मुद्दे को लेकर सदन में नारेबाजी कर चुके हैं. एक बार तो प्रधानमंत्री के सामने ही दोनों नेताओं ने हंगा’मा करना शुरू कर दिया था. वहीं हाल ही में संसद सत्र शुरू होने के बाद पहले ही दिन इन नेताओं ने जमीन पर बैठकर कृषि कानून वापस लो के नारे लगाए थे.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1356834414374752257

विदेश में भी गूंज उठी किसान आंदोलन की आवाज

बता दें कि, किसान आंदोलन को लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसको लेकर आम से ख़ास हर कोई अपनी बात रख रहा है. इसी बीच कल दुनिया की सबसे मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। इसके बाद तो मानों सोशल मीडिया पर भू’चाल सा आ गया. फिर एक के बाद एक अब विदेश की कई मशहूर हस्तियां किसानों के समर्थन में उतर आई हैं.

विदेश में भी गूंज उठी किसान आंदोलन की आवाज

वहीं अब इंटरनेशनल लेवल पर किसान आंदोलन को हवा मिलता देख सोशल मीडिया पर लोग दो गु’टों में बंटते नजर आ रहे हैं. एक तरफ लोग रिहाना के ट्वीट की जमकर सराहना कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग रिहाना को भारत के मुद्दों पर दखल न देने की बात कह रहे हैं. बहरहाल अब किसान आंदोलन का मुद्दा विदेशों में भी जोर पकड़ता नजर आ रहा है.

जाहिर है रिहाना ने इस मुद्दे को उठाया है और उनके ट्विटर पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं. ऐसे में अब उनके फैन्स के साथ ही कई अन्य स्टार्स भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

Leave a Comment