आज से कुछ साल पहले तक जहां बड़े बड़े सुपरस्टर्स के लिए 500 करोड़ क्लब में एंट्री करना एक सपने जैसा था. तो पिछले साल 2023 में एक नहीं बल्कि चार हिंदी फिल्मों ने यह नया इतहास रचा. इसमें रणबीर कपूर से लेकर शाहरुख़ खान और सनी देओल की फ़िल्में शामिल हैं. तो आइये आपको बताते हैं कौन सी वो चार हिंदी फिल्म हैं और उनका लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा था.
Jawan All Time Collection
सबसे पहले हम बात करते हैं उस फिल्म की जिसने न सिर्फ 500 करोड़ बल्कि 650 करोड़ के करीब आल इण्डिया कलेक्शन किया था. साऊथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी जवान फिल्म में शाहरुख़ ने तूफान उठा दिया था. किसान, मजदूर और आम लोगों की कहानी को दिखाकर जवान शाहरुख़ ने नया इतिहास रचा था. इस फिल्म का हिंदी में करीब 545 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ था.
Animal Life Time Collection
500 करोड़ी फिल्म की लिस्ट में सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी शामिल है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 528 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह पहली हिंदी फिल्म थी जो एड्लट सर्टिफकेट और साढ़े तीन घंटे लम्बी होने के बाद इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल हुई थी. सिनेमा इतिहास में आज तक कोई फिल्म ऐसा नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: OMG: रामायण फिल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर 500 या 600 करोड़ नहीं बल्कि इतने ज्यादा पैसे खर्च कर रहे..
Gadar 2 Life Time Collection
बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रचने में सनी देओल का भी नाम शामिल हो गया है. कई साल बाद इतना धमाकेदार कमबैक कर सनी देओल फिर से बड़े सुपर स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं. सनी देओल की गदर २ ने भी 525 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर नया इतिहास रचा था. यह हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Pathaan Life Time Collection
लिस्ट में शाहरुख़ की एक और फिल्म शामिल है जो 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर हिंदी सिनेमा (Biggest Hindi Movies Of All Time) की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी. यह फिल्म भी 2023 में रिलीज हुई थी जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. पठान का कलेक्शन हिंदी में 524 करोड़ रुपये रहा था. तो वहीं आल इण्डिया कलेक्शन फिल्म का करीब 545 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का बिजनेस हुआ था.