बाहुबली और ररर फिल्म बनाकर देश और दुनिया में अपना परचम लहराने वाले दिगज डायरेक्टर एसएस राजमौली 51 साल के हो गए है. राजमौली एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से उन्हें बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं. आइये बताते हैं उन्होंने अब तक कितनी फिल्म बनाई और उनके नाम क्या हैं.
51 साल के राजामौली ने अपने 24 साल में बनाई सिर्फ 12 फ़िल्में, दो ने दुनिया भर में रचा था इतिहास
जी हां, इंडियन सिनेमा के क्रिस्टोफर नोलन और रूसो ब्रदर्स माने जाने वाले एसएस राजामौली आज अपना 51 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी फिल्मों का अब देश में एक अलग लेवल का क्रेज रहता है. राजामौली (Rajamouli Filmography) ने पहली फिल्म 2001 में बनाई थी जिसका नाम है ‘स्टूडेंट नंबर वन’. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के पिता लीड रोल में थे. इसके बाद 2003 में आ Simhadri, फिर Challenge, Chatrapati, Vikramakudu. पॉपुलर फिल्मों में Magadheera का नाम भी आता है.
यह भी पढ़ें: 4 Bollywood Movies In 500 Crore Club: रणबीर से लेकर SRK तक जिन्होंने रचा नया इतिहास, पढ़ें डिटेल
वहीं सबसे बड़ा नाम बाहुबली और RRR का है. इन दोनों फिल्मों ने न सिर्फ इण्डिया में बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा उनकी दो तीन और पॉपुलर फिल्म हैं जिसमे एक नाम Makkhi भी है, लेकिन राजमौली को पैन इण्डिया लेवल पर पहचान बाहुबली और ररर ने ही दिलाई है. अब वो 13 वी फिल्म महेश बाबू के साथ बना रहे हैं जो 2025 में रिलीज हो सकती है.