फ़िल्में देखने का शौक तो हर किसी को होता है. को थिएटर में देखना पसंद करता है, तो बहुत से लोग घर बैठे ही फैमिली के साथ टीवी पर फिल्म देखना एन्जॉय करते हैं. आज के समय में तो ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैं जहाँ आपको हजारों फ़िल्में देखने को मिल जाती हैं. लेकिन इसके लिए आपको 300-500 रुपये महीना फीस देनी पड़ती है. पर कुछ यूट्यूब चैनल हैं जहाँ आप बिलकुल फ्री में फ़िल्में एन्जॉय कर सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ नाम.
Ultra Bollywood
फ्री में फिल्म देखना चाहते हैं और वो भी घर बैठे तो इसके लिए ‘अल्ट्रा बॉलीवुड ‘ चैनल सबसे धांसू है. इस चैनल पर आपको नई और पुरानी दोनों फिल्म देखने को मिल जायेगी. इस चैनल के 40 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. यहाँ हर वीक आपको दो तीन फिल्म बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाएंगी. चैनल पर कई सौ फिल्म अपलोड हैं जिसे आप एन्जॉय कर सकते हैं.
Shemaaro Movies
घर बैठे बिलकुल फ्री में फिल्म देखने के लिए ‘शिमरो’ चैनल भी आपके लिए है. इस चैनल (7 Popular YouTube Hindi Movie Channels) पर भी नई और पुरानी फिल्म वो भी पूरी पूरी अपलोड हैं. इस चैनल के भी करीब 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.
Goldmines Bollywood
साऊथ फिल्मों के लिए सबसे बड़ा और पॉपुलर चैनल है गोल्डमाइंस जिसका हिंदी चैनल भी है. इसका नाम ‘गोल्डमाइंस बॉलीवुड’ है. इस चैनल पर भी आपको सभी हिंदी फिल्म बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाएँगी इसमें नई और पुरानी दोनों फ़िल्में मौजद हैं.
Zee Movies
जी का भी यूट्यूब चैनल है जिसपर आपको बिलकुल फ्री में फिल्म देखने को मिल जाएंगी,. जी मूवीज चैनल पर भी कई नई फिल्म अपलोड हैं और समय समय पर यहाँ फ़िल्में अपलोड होती रहती हैं. इस चैनल के भी करीब 15-20 मिलियन फोल्लोवेर्स है.
यह भी पढ़ें: 5 Best Mahadev Songs: महादेव के यह 5 गाने जो कण कण में जगा देंगे भोले की भक्ति और आप झूम उठेंगे
Venus Movies
फ्री फिल्म देखने के लिए ‘विनस चैनल’ भी काफी पॉपुलर है. इस चैनल के करीब 26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जहाँ आपको कॉमेडी से लेकर एक्शन हर तरह की फिल्म देखने को मिल जाएँगी.
B4U Movies
हिंदी फ़िल्में देखने के लिए बिफरयु चैनल भी काफी पॉपुलर है. इस चैनल पर पुरानी फ़िल्में आपको देखने को मिल जाएँगी. अक्षय कुमार से लेकर अजय और सनी देओल की सभी ब्लॉकबस्टर फिल्म इस चैनल पर बिलकुल फ्री में देहने को मिलेंगी.
T Series और Zee Classic
आज के समय में कई बड़े प्रोडक्शन हॉउस भी अपने यूट्यूब चैनल पर पूरी पूरी फिल्म अपलोड करने लगे हैं. जाहिर है यूट्यूब पर दर्शक काफी ज्यादा हैं. ऐसे में कई लोग हैं जो आज भी पुरानी फिल्मों को दुबारा से देखना चाहते हैं. वहीं कई लोग फ्री में ही फिल्म देखना पसंद करते हैं. ऐसे में टी सीरीज, जी, सोनी जैसे बड़े चैनल भी अब अपनी पूरी पूरी फ़िल्में अपलोड करने लगे हैं.