सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस गह’नता से जांच कर रही है. इस मामले में जैसे-जैसे लोगों से पूछताछ की जा रही है, उसके साथ ही एक के बाद एक खुला’से हो रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में मुंबई पुलिस ने निर्देशक रूमी जाफरी (RUmy jafry reveals About sushant or rhea) से पूछताछ की जिसमे उन्होंने रिया और सुशांत के रि’लेशन के साथ ही उनकी सेहत और उनसे बातचीत करने को लेकर बड़ी बात बताई है.
रिया और सुशांत एक दूसरे के लिए बने थे
बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस संग पूछताछ में रूमी ने रिया और सुशांत (Rumy jafry reveals About sushant or rhea) के रिश्ते को लेकर कहा कि, दोनों मेड फ़ॉर ईच अदर जैसे थे. रिया सुशांत का ख्याल भी रखती थी और उसके डि’प्रेशन के दौर में वो उनके साथ खड़ी थीं. उन्होंने कहा कि रिया ने ही मुझे डि’प्रेशन के बारे में जानकारी दी थी और न’रेशन के अलावा भी हम कई बार सिर्फ इसलिए मिलते थे, ताकि सुशांत खुश रहें.
12 जून को रूमी ने सुशांत को किया था मैसज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दौरान रूमी ने बताया कि, जब उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर सुशांत से सम्प’र्क कर बताया था कि वो रिया और सुशांत दोनों को ही का’स्ट करके फिल्म बनाना चाहते हैं. तो वो तुरंत तैयार हो गए थे. उन्होंने कहा कि सुशांत की ये आदत थी कि वो किसी भी चीज को पूरी लगन और गहरा’ई से करते थे. साथ ही उन्होंने पूछताछ में यह भी बताया कि, घ’टना से दो दिन पहले यानी 12 जून को उन्होंने सुशांत को मैसेज किया था. लेकिन सुशांत पता नहीं परे’शान थे या फिर क्या, उन्होंने जवाब नहीं दिया।