सुशांत मामले में रिया पर FIR दर्ज होने के बाद अब काफी हल’चल मची हुई है. वहीं अब एक के बाद एक बड़े खु’लासे हो रहे हैं. इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायवती (Mayawati demands CBI) ने भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर नि’शाना साधा है. साथ ही जल्द से जल्द जांच कराने की बात कही है.
मुंबई पुलिस वि’फल है, जांच CBI को सौंपी जाए
सुशांत के पिता द्वारा FIR दर्ज कराये जाने के बाद अब सि’यासी हल’चल भी तेज हो गई है. आम लोगों और सेलिब्रिटी के बाद अब राजनेता भी सुशांत मामले की CBI जांच (Mayawati Demands CBI For Sushant) कराये जाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अब मायावती ने भी ट्वीट कर हल’चल बढ़ा दी है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, “बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार ग’हराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्र’करण की जांच सीबीआई ही करें.
यही नहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रक’रण की आ’ड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वा’र्थ की पूर्ति करना है. तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं. महाराष्ट्र सरकार गं’भीर हो.” वहीं अब यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.