सुशांत मामले की CBI जांच कराये जाने के लिए देश भर से आवाज बुलंद हो रही है. इसी बीच अब बिहार सरकार द्वारा भी मामले की सीबीआई जांच की बात कहने के बाद अब सियासी हल’चल काफी तेज हो गई है. सीएम नीतीश के बयान पर नार’जगी जताते हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena Leader sanjay raut) ने पल’टवा’र किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, नीतीश अपने सियासी फायदे के लिए यह सब कर रहे हैं.
सीबीआई जांच की सि’फारिश करके बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं
जी हां सीएम नीतीश का बयान और उनके द्वारा जांच (Nitish Kumar Demands CBI for Sushant) कराये जाने की बात कहने के बाद महाराष्ट्र में हल’चल मच गई. शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay raut) क’ड़ी नारा’जगी जताई है. उन्होंने कहा है कि, नीतीश सीबीआई जांच की सि’फारिश करके बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं. राउत ने कहा कि सीएम नीतीश सं’वेदनहीन हो गए हैं और उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए. बार-बार कहना कि जांच सीबीआई को दे दीजिए, सीबीआई को दे दीजिए, सीबीआई को इतना ही काम है क्या? अगर आपको लगता कि बिहार की राजनीति के लिए यह मु’द्दा है तो आप सं’वेदनही’न हो गए हैं.’’
शिवसेना नेता बोले- नीतीश कैसे दे सकते हैं CBI जांच के आदेश
संजय राउत (Sanjay raut) ने ये बयान तब दिया जब नीतीश सरकार ने सुशांत केस (Sushant Singh Rajput) के लिए CBI जांच की सिफारिश की. इसके बाद ही वह भ’ड़क गए और उन्होंने कहा कि, वह कैसे जांच के देश सकते हैं. बिहार की पुलिस (Bihar Police) मुंबई में आकर जानकारी ले सकती है, जांच नहीं कर सकती..अगर आप समानांतर जांच करेंगे तो मुझे लगता है कि ये मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ अ’न्याय होगा. ये कहना है शिवसेना के संजय राउत का.