गांधी और गांधीवाद को बढ़ावा देने और उनके विचारों को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने के मकसद से शनिवार को दिल्ली में पीएम मोदी ने एक खास मीटिंग रखी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों (Bollywood stars) ने शिरकत की, वहीं इस मुलाक़ात के बाद नरेंद्र मोदी ने सभी को सलाह (PM Suggest) दी कि, आप लोग गांधी और गांधीवाद पर अधिक फ़िल्में बनाएं.
गौरतलब है कि, बॉलीवुड स्टार्स की पीएम मोदी संग मुलाकात की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पीएम सभी सितारों के साथ पोज देते नजर आये. आमिर खान से लेकर शाहरुख़ खान, तो कंगना से लेकर जैकलीन सभी ने पीएम संग सेल्फी ली और इस ख़ास मोमेंट को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहे हैं.’ इसके अलावा फिल्म एक्टर आमिर खान ने कहा, “बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं. वहीं इस दौरान कई बड़े फिल्म निर्देशक भी मौजूद रहे और उन सभी ने भी पीएम मोदी से मुलाक़ात कर गांधी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की बात की.
Our film and entertainment industry is diverse and vibrant.
Its impact internationally is also immense.
Our films, music and dance have become very good ways of connecting people as well as societies.
Here are more pictures from the interaction today. pic.twitter.com/711sKni29l
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2019
इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने फिल्म जगत के सभी बड़े कलाकारों, निर्देशक और कॉमेडियन से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने सभी को गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की सलाह भी दी. फिल्म उद्योग को आमंत्रित करने का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था.