शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) द्वारा सुशांत के परिवार पर नि’जी और बेह’द श’र्मना’क टि’प्पणी किये जाने पर अब उनकी चारों तरफ आलो’चना हो रही है. तो वहीं सुशांत के परिवार और भाजपा नेता ने अब उनके खि’लाफ मान’हानि का केस करने की बात कही.
इसको लेकर अब संजय राउत की प्रतिक्रया आ गई है. राउत ने कहा कि, जिसको केस करना है करे.. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह समय बताएगा कि, आगे क्या होता है.
राउत बोले मुझपर कितने भी मुक़’दमे कर दो फर्क नहीं पड़ता
जी हां सुशांत के परिवार को लेकर की गई बयान’बाजी के चलते अब संजय राउत (Sanajy Raut) मु’श्किल में फं’सते नजर आ रहे हैं। तो वहीं उन्होंने अब मानहा’नि का केस किये जाने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया (Sanjay raut angry over Defamation case) दी है. राउत ने आजतक संग खास बातचीत में भाजपा नेता पर प’लटवार करते हुए कहा है कि, नीरज बबलू एक नहीं 50 मान’हानि के मुक’दमे कर दें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम उन पर सौ कर देंगे. जो चीजें सामने आ रही है हम वह कहेंगे. मुंबई पुलिस जांच कर रही है जो सामने आया वह हमने कहा. जांच होने दीजिए सब सामने आ जाएगा.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय राउत ने कहा- सुशांत के परिवार में सब ठीक नहीं था, यह भी एक डि’प्रेशन का कारण हो सकता है. संजय राउत के इसी बयान से सुशांत का परिवार ना’राज है और भाई नीरज कुमार बबलू ने संजय राउत के बयान पर कड़ी आ’पत्ति जताते हुए उनके खि’लाफ मान’हा’नि के मुक’दमे की बात कही है.
राउत पर मानहा’नी का केस करेंगे सुशांत के भाई
बता दें कि सुशांत राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने शिवसेना सांसद संजय राउत के सामना में प्रकाशित लेख के बाद उनके खिलाफ मान’हा’नि का केस करने की बात कही है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में संजय राउत ने एक लेख के जरिये सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दो शादी करने का दावा किया था.
कांग्रेस नेता संजय ने शिवसेना नेता को लगाई फ’टकार
शिवसेना नेता संजय राउत चौ’तरफा घि’रे हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनको आ’लोचना का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी उनके बयान से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘शिवसेना के सांसद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओ’छी बातें कर रहे हैं. हर परिवार की कुछ कहानी होती है. शिवसेना वालों की भी बहुत हैं. लेकिन सुशांत की मृ’त्यु एक सं’वेदनशी’ल विषय है. शिवसेना को सं’वेदनशी’लता दिखानी चाहिए, न कि टु’च्चाप’न.’