शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) द्वारा सुशांत के परिवार को लेकर की गई बयानबाजी, अब सियासी हल’चल बढ़ रही है. कांग्रेस नेता से लेकर अन्य लोग संजय राउत की आलो’चना कर रहे हैं. तो इसी बीच अब सुशांत के भइ और भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू ने राउत को लीगल नोट्स (Neeraj bablu sent Legal Notice to Sanjay) भेज दिया है. साथ ही उनको 48 घंटे के अंदर माफ़ी मांगने के लिए कहा है.
अब देखना होगा कि, आखिर नोटिस मिलने के बाद संजय की तरफ से क्या बयान सामने आता है. जाहिर है चुप बैठने वालों में से नहीं हैं तो जवाब तो जरूर देंगे।
सुशांत के भाई और भाजपा नेता ने भेजा नोटिस
जी हां संजय राउत के बयान से नाराज सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू (BJP MLA Neeraj Bablu) ने शिवसेना नेता और राजसभा सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस (Legal Notice to sanjay raut) भेजा है. नीरज सिंह बबलू ने अपने वकील के माध्यम से राउत को ईमेल के जरिये लीगल नोटिस भेजा है. ऐसे में अब देखना होगा कि राउत की इसपर क्या प्रतिक्रया सामने आती है. जाहिर है राउत के बयान के बाद ही सुशांत के भाई ने उनके खिलाफ ए’क्शन लेने की बात कही थी. वहीं अब लॉक डाउन की वजह से उन्होंने ईमेल के जरिये ली’गल नोटि’स भिजवाया है.
48 घंटे की दी मोह’लत
यही नहीं शिवसेना नेता संजय राउत को उनके ई-मेल पर नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोह’लत दी गई है, ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवा’दित बयान दिया है उस पर माफी मांग सकें. नीरज कुमार बबलू के वकील की मानें तो राउत द्वारा अपने बयान के मामले में माफी नहीं मांगे जाने पर कोर्ट में या’चिका दाखिल की जाएगी. दरअसल, नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज हैं जो उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी को लेकर दिया था.
राउत बोले मैं उनपर 100 केस कर दूंगा
भाजपा नेता द्वारा मानहा’नि का केस किये जाने की बात पर संजय राउत काफी ना’राज नजर आ रहे. राउत ने आजतक संग खास बातचीत में भाजपा नेता पर प’लटवार (Sanjay Raut Angry over Defamation case) करते हुए कहा कि, नीरज बबलू एक नहीं 50 मान’हानि के मुक’दमे कर दें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम उन पर सौ कर देंगे. जो चीजें सामने आ रही है हम वह कहेंगे. मुंबई पुलिस जांच कर रही है जो सामने आया वह हमने कहा. जांच होने दीजिए सब सामने आ जाएगा.