सुशांत मामले को लेकर राजनीति काफी तेज होती नजर आ रही है. महाराष्ट्र सरकार के नेता बयान’बाजी कर रहे हैं. लेकिन अब एक एनसीपी नेता (NCP Leader Majeed Memon) ने सुशांत को लेकर बेहद विवा’दित बयान दे दिया है.
उन्होंने ट्वीट कर कर लिखा- जीवित रहते सुशांत उतना फेमस नहीं हुए जितना अब हो गए. तो वहीं अब उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी काफी आलो’चना कर रहे हैं.
म’रने के बाद सुशांत मोदी और ट्रम्प से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए
जी हां सुशांत मामले को लेकर नेताओं की बया’नबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन अब तो एनसीपी के एक नेता (NCP Leader Majeed On Sushant case) ने बेहद ग’लत ब्यान दिया है जिसके लोग उनको काफी ख’री खरी सुना रहे हैं. दरसअल सुशांत राजपूत मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मजीद मेमन ने वि’वादित बयान दिया है। मेमन का कहना है, सुशांत पहले इतने पॉपुलर नहीं थे, मौ’त के बाद वो ज्यादा फेमस हो गए हैं। मीडिया में तो देश के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ज्यादा सुशांत को जगह दी जा रही है।
हालांकि मेमन के इस बयान पर एनसीपी की तरफ से सफाई भी दे दी गई है कि, यह टि’प्पणी नेता के अपने वि’चार हैं, पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है।
सुशांत अपने जीव’नकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे
वहीं अब मजीद (NCP Leader Majeed Derogatory comment) का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में है और लोग उनको जमकर फ’टकार लगा रहे हैं. माजिद मेमन को सुशांत मामले में मीडिया के सवाल रास नहीं आ रहे हैं। यही वजह है, उन्होंने मीडिया की ओर से उठाए जा रहे इस मुद्दे पर कई सवाल खड़े किए हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन ने ट्वीट कर कहा, सुशांत अपने जीव’नकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितने कि मौ’त के बाद हो गए हैं। शायद आजकल मीडिया में हमारे देश के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं ज्यादा सुशांत को स्थान मिल रहा है।