सुशांत को न्याय दिलाने के लिए देश भर से न्याय दिलाने की आवाज उठ रही है. तो वहीं नेताओं की बया’नबाजी भी जारी है. इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay raut) सबसे आगे हैं. वह एक के बाद एक बयान देकर चर्चा में हैं और लगातार विवा’दों में घिरे हुए हैं.
अब हाल ही में उन्होंने फिर पत्रकारों से बात करते हुए, कहा- तब तक के लिए सभी को शांत तहें जब तक मुंबई पुलिस (Sanjay Raut Support Mumbai Police) मामले में अपनी जांच ख’त्म नहीं कर लेती है।
जब तक जांच चल रही है, परिवार शांति से बैठे
जाहिर है शिवसेना नेता संजय (Shivsena Leader Sanjay raut) पिछले काफी समय से सुशांत मामले को लेकर बया’नबाजी कर रहे हैं. एक तरफ वह परिवार के प्रति हमद’र्दी दिखाते हैं. तो दूसरी तरफ उनके बयान परिवार के खिला’फ नजर आते हैं. इसी बीच अब राउत ने फिर कहा, ‘मामले में मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने तक सभी को चुप रहना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों, हमारे सभी विप’क्षियों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, मुंबई पुलिस की जांच ख’त्म होने वाली है।’ उन्होंने आगे कहा कि तकनी’की रूप से जांच अब सीबीआई के पास चली गई है और यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में है।
सुशांत के पिता पर लगाए थे आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले, शिवसेना नेता ने आ’रोप लगाया था कि दि’वं’गत एक्टर के पिता केके सिंह ने दो बार शादी की थी और इससे उनके बेटे के साथ रि’श्ते में क’ड़वा’हट आ गई थी। इसके बाद, सुशांत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह के वकील ने राउत को परिवार से अपने ‘अस’त्य’ बयानों पर माफी मांगने के लिए 48 घंटे का समय दिया था।