सुशांत मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है उसके साथ ही रोजाना नए नए खु’लासे भी हो रहे हैं. तो मामले की सीबीआई जांच (CBI For Sushant) कराये जाने की मांग भी तेज होती जा रही है. इसी बीच अब करणी सेना (Karni sena Demands CBI for SSR) ने भी इंडिया गेट के पास जांच की मांग को लेकर अपना वि’रोध जाहिर किया। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के खि’लाफ भी जमकर ना’रेबा’जी की.
सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर आई करणी सेना
जाहिर है देश के कई संगठन, नेता और आम जनता सड़क पर उतर सुशांत के लिए लगातार आवाज बुलं’द कर रहे हैं. इस कड़ी में अब राजपूत करनी सेना (Karni sena demands CBI for Sushant) ने बीते दिन राजधानी दिल्ली में सुशांत के लिए आवाज उठाई। भा’री संख्या में करणी सेना के सदस्य वहां इक’ठ्ठा थे. उन्होंने अपने हाथों में त’ख्ति’यां ली हुई थीं जिसमें लिखा था -“बॉलीवुड मु’र्दा’बाद”. यही नहीं उन लोगों ने जमकर ना’रेबा’जी करते हुए कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत के ह’त्या’रों को फां’सी दो” और मामले की केवल सीबीआई जांच हो.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रति अपनी ना’रा’जगी जाहिर करने के साथ ही उन लोगों ने महाराष्ट्र सरकार मु’र्दा’बाद के नारे भी लगाए”. जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर करणी सेना, स्वर्ण सेना बिहार और यूपी में प्र’द’र्शन कर चुकी है.
रामदास अठावले बोले- मुंबई पुलिस पर भरो’सा नहीं
जाहिर है सुशांत के लिए सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक आवाज उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने भी सुशांत मामले में मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच (Ramdas Athavle demands CBI for Sushant) की मांग कर दी है. वह और कोई नहीं बल्कि रामदास अठावले हैं. उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच होनी ही चाहिए. जब तक CBI जांच नहीं होगी कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा. मुंबई पुलिस ने इस मामले में इतने दिन लगाए हैं. इस केस में हमारा मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं है.”
बाबा रामदेव ने भी की न्याय की मांग
सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक के बाद एक लोग आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी सुशांत के लिए आवाज बु’लंद की है.
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें रामदेव समेत कुछ लोगों को यज्ञ करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में बाबा रामदेव ने लिखा- मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की, उनका द’र्द सुना तो मेरी भी रू’ह कां’प उठी, हम सब पतंजलि में उस दि’वंगत आ’त्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले.