कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए सुशांत मामले की जांच सीबीआई को दे दी. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी हल’चल तेज हो गई है. हर कोई शिवसेना नेताओं (Sanjay raut) और सरकार पर नि’शाना साध रहा है. तो वहीं सोशल मीडिया पर इनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है.
इसको लेकर अब संजय राउत (Sanjay raut angry over Resign Demand) ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने मामले की सही तरीके से जांच प’ड़’ताल की है।
इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है
जी हां सुशांत केस में इतने लंबे समय तक जांच करने के बाद भी कुछ न कर पाने से मुंबई पुलिस पर सवाल (Mumbai Police) खड़े हो रहे हैं. तो वहीं शिवसेना नेताओं की भी काफी आलोचना हो रही है. इसको लेकर संजय राउत (Sanjay raut) ने कहा है कि इस्तीफे की बात अगर निकलेगी तो बात दिल्ली तक जाएगी।
सोशल मीडिया पर उठ रही आवाज को लेकर संजय (Sanjay raut react on Resign demand) ने मुंबई पुलिस का बचाव किया। वह कहते हैं ”महाराष्ट्र वो राज्य है जहां हमेशा कानून की व्यस्वथा है, जहां सत्य और न्याय की जीत हुई है. कितनी भी छोटी या बड़ी गल’ती हो कानून से बड़ा कोई नहीं होता, ये महाराष्ट्र सरकार की परंपरा है. सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्णय लिया है तो राजनीतिक बात करना उचित नहीं है. इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है. हमारी शासन व्यवस्था हमेशा से उम्दा रही है. इस मामले में राजनीति चलती रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया है तो अब ये बाते बंद होनी चाहिए.”
आदित्या ठाकरे को लेकर सवाल पूछने पर क्या बोले
वहीं जब आदित्य ठाकरे को लेकर संजय (Sanjay raut) से सवाल पूछा गया तो उनके रंग बदले बदले से नजर आए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बात निकलेगी तो फिर दूर तक जाएगी। यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। इसे राजनीतिक का पजामा नहीं पहनाना चाहिए।
संजय बोले- मैं कानून नहीं जानता
वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद राउत से कई सवाल किये गए. इसपर वह कहते हैं कि, मैं कोर्ट के फैसले पर जवाब देना उचित नहीं समझता। क्योंकि मुंबई पुलिस और अधिकारी इसपर अपना जवाब देंगे। मैं जवाब देने के लिए खुद को फिट नहीं समझता हूं. वहीं इन नेताओं के ब्यान से अब ऐसा लग रहा है कि, यह लोग काफी घब’राये हुए नजर आ रहे हैं.
संबित बोले- अब जल्द सुनने में आएगा सरकार जा रिया है
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसके साथ ही अब महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे पर लोगों ने नि’शाना सा’धना शुरू कर दिया है. नेताओं ने एक तरफ से अब महाराष्ट्र सरकार को घे’रने का काम शुरू कर दिया है. इसी बीच संबित पात्रा ने भी उद्धव सरकार पर तं’ज क’सा है.
संबित ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर तं’ज क’सा और लिखा- पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था,..फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था, अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है. दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है। यही नहीं उन्होंने इसके साथ ही #महाराष्ट्र सरकार रो रिया_है का इस्तेमाल भी किया है.