सुशांत मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. उसके साथ ही अब लोगों की उम्मीद भी जाग रही है. सीबीआई की टीम भी सभी स’बूत इक’ठ्ठा कर रही है और रिया पर शि’कं’जा कसने की तैयारी में है. तो वहीं अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि, संदीप सिंह (Sandeep singh Call record) जो खुद को सुशांत का दोस्त बता रहा है वह लगातार एम्बुलेंस ड्राइवर के सम्पर्क में था.
जाहिर है इससे पहले भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे संदीप (Sandeep singh e;xp’o’sed) मुंबई पुलिस की और कुछ इशारा करता नजर आ रहा था. वहीं अब एम्बुलेंस ड्राइवर से बातचीत करने वाले खुलासे से उसकी हर’कतें और सं’दि’ग्ध नजर आ रही हैं.
संदीप हो गया बे’नका’ब, सच आया सामने
जी हां खुद सुशांत को दोस्त का दोस्त बताने वाले संदीप (Sandeep singh) से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. ताजा रिपोर्ट सामने आई है है जिसमे बताया जा रहा है कि, संदीप सिंह लगातार एम्बुलेंस ड्राइवर के सपर्क में था. घट’ना के कई दिन बाद भी संदीप ने एम्बुलेंस के ड्राइवर से बात की थी. यह खुलासा संदीप सिंह के कॉल रिकॉर्ड (Sandeep singh call record Reveal The Truth) से हुआ है. ऐसे में अब संदीप की भू’मि’का काफी सं’दि’ग्ध नजर आ रही है.
हो सकता है अब जल्द ही सीबीआई भी संदीप से पूछताछ करे. जाहिर है इससे पहले संदीप का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वह पीएम हॉउस में पुलिस की और कुछ इशा’रा करता दिखाई दिया था. वहीं अब कॉल रिकॉर्ड में एम्बुलेंस ड्राइवर (Sandeep in touch with ambulance diver) से बातचीत करना कई सवाल खड़े कर रहा है. आखिर सब कुछ हो जाने के बाद ड्राइवर से बात करने का क्या मतलब है.
संदीप किसको दिखा रहा था थम्ब्स अप
संदीप को लेकर अब कई स्वाल उठ रहे हैं. साफ है कि, अब वह जल्द ही सीबीआई की र’डा’र पर आने वाला है. जो शख्स लंबे समय से सुशांत से दूर था और बिल्कुल बातचीत नहीं हो रही थी. वह अचानक घ’टना के बाद पहुँच जाता है.
यही नहीं वह वहां पहुंचने के बाद कुछ सं’दि’ग्ध हर’कत (Sandeep singh show thumbs up to Mumbai Police) करता दिखाई देता है. रिपब्लिक टीवी को एक फु’टे’ज हाथ लगा है जिसमे देखने को मिल रहा है कि, संदीप वहां पहुंचा था. इसके बाद उसने मुंबई पुलिस की ओर बढ़ते हुए थम्ब्स अप का इशा’रा किया।