हो गया खुलासा..एम्बुलेंस ड्राइवर ने खुद बताया संदीप से उसकी क्या हुई बात, पढ़ें पूरा बयान

सुशांत मामले की जांच में तेजी आती नजर आ रही है. सीबीआई की टीम एक एक करके हर किसी से पूछताछ कर रही है. जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. उसके साथ ही अब नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच अब एम्बुलेंस ड्राइवर (Ambulance Driver Reveal truth) खुद सामने आ गया है और उसने बता दिया कि, आखिर संदीप से उसकी क्या बातें हो रही थीं.

जाहिर है बीते दिनों कॉल रिकॉर्ड (Sandeep call record) सामने आई थी. जिसमे यह पता चला कि, संदीप सिंह ने घ’टना के कई दिन बाद भी एम्बुलेंस ड्राइवर से बात की. तो अब इस बात की सच्चाई सामने आ गई है कि, आखिर संदीप और ड्राइवर (Sandeep or Ambulance Driver) के बीच 16 और 17 जून को क्या बात हुई थी.

एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताई पूरी सच्चाई

जी हां सवालों के घेरे में आया संदीप को लेकर अब खुलासा हो गया है. कॉल रिकॉर्ड में यह मिला कि, संदीप घ’ट’ना के दो तीन दिन तक एम्बुलेंस ड्राइवर (Ambulance Driver Reveal The Truth of sandeep) से बात करता रहा था. तो अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है. खुद एम्बुलेंस के ड्राइवर ने एबीपी न्यूज के रिपोर्टर संग बातचीत में पूरी सच्चाई बताई। एम्बुलेंस ड्राइवर अक्षय ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- मैं संदीप को जनता नहीं कौन है वो. मुझे मुंबई पुलिस ने फोन करके बुलाया था.

इसके बाद वह कहता है कि, पुलिस ने ही उसको कहीं और न जाकर कूपर अस्पताल जाने को कहा था. जिसके बाद मैं सुशांत की बॉ’डी लेकर वहां पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद जब सब हो गया, तो फिर पुलिस अधिकारी ने मुझे संदीप से मिलवाया और कहा कि, इनसे आप पैसे ले लेना अपने। जिसके बाद संदीप ने मुझे अपना नंबर दिया और कहा कि, आप अपना बिल मुझे वाट्सएप कर देना।

CBI In Sushant flat

ड्राइवर ने बताया 16 और 17 जून को क्या हुई बात

जाहिर है जो कॉल रिकॉर्ड सामने आई उसमे यह पता चला की 14 जून के बाद भी यानी 16 और 17 जून को भी बात हुई थी. इस बात पर एम्बुलेंस ड्राइवर ने कहा कि, संदीप ने उनको कॉल नहीं किया था. बल्कि उसने खुद संदीप को कॉल किया था. ड्राइवर अक्षय ने कहा कि, उसने पैसे लेने के लिए ही संदीप को कॉल किया था. ड्राइवर ने कहा कि, उसने 18 जून को संदीप को पेमेंट की डिटेल भेजी थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि, 7 8 दिन बाद ड्राइवर को पेमेंट मिली। यह पेमेंट भी किसी और ने ही ड्राइवर को दी थी. वहां संदीप नहीं आया था.

संदीप हो गया बे’नका’ब, सच आया सामने

खुद सुशांत को दोस्त का दोस्त बताने वाले संदीप (Sandeep singh) से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जाहिर है बीते दिन एक रिपोर्ट सामने आई जिसमे बताया गया कि, संदीप सिंह लगातार एम्बुलेंस ड्राइवर के सपर्क में था. घट’ना के कई दिन बाद भी संदीप ने एम्बुलेंस के ड्राइवर से बात की थी. यह खुलासा संदीप सिंह के कॉल रिकॉर्ड (Sandeep singh call record Reveal The Truth) से हुआ है. ऐसे में अब संदीप की भू’मि’का काफी सं’दि’ग्ध नजर आ रही है.

तो वहीं हो सकता है अब जल्द ही सीबीआई भी संदीप से पूछताछ करे. जाहिर है इससे पहले संदीप का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वह पीएम हॉउस में पुलिस की और कुछ इशा’रा करता दिखाई दिया था. वहीं अब कॉल रिकॉर्ड में एम्बुलेंस ड्राइवर (Sandeep in touch with ambulance diver) से बातचीत करना कई सवाल खड़े कर रहा है. आखिर सब कुछ हो जाने के बाद ड्राइवर से बात करने का क्या मतलब है.

Leave a Comment