संजय राउत द्वारा मुंबई न आने की ध’मकी देने वाले बयान के बाद से यह मामला तू’ल पकड़ता जा रहा है. इधर कंगना ने राउत पर प’लटवा’र करते हुए ओपन चै’लें’ज दे दिया। कहा कि, मैं 9 तारीख को मुंबई आ रही हूं। किसी में दम है तो रोक लो मुझे। इस बयान के बाद राउत ने फिर बया’नबा’जी की और कंगना को में’टल बता दिया। तो अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh On Kangana) भी इस डि’बेट में शामिल हो गए हैं.
अनिल ने कंगना को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद अब सिया’सी हल’चल और तेज होने वाली है. जाहरी है इससे पहले राउत ने कंगना पर प’लटवा’र करते हुए कहा था कि, कंगना कुछ भी अना’प श’नाप बोलती है, क्योंकि उन्हें राजनीतिक समर्थन मिला हुआ है. वहीं अब अनिल देशमुख (Anil Deshmukh on Kangana Ranaut) का यह बयान काफी हैरान करने वाला है.
अनिल बोले- उन्होंने पुलिस का अ’पमा’न किया है
शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच चल रहे जुबा’नी ह’मले में अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी एंट्री मा’री है. अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉ’टलैं’ड या’र्ड की पुलिस से होती है। लेकिन कुछ लोग मुंबई पुलिस को नि’शा’ना बना रहे हैं। एक आईपीएस अधिकारी को तो उनके (कंगना रनौत) के बयान के बाद को’र्ट जाना पड़ा, क्योंकि यह मुंबई पुलिस के अप’मा’न का मामला है। उन्हें महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’
ऐसे में अब गृह मंत्री (Home Minister Anil Deshmukh) का यह बयान काफी है’रान करने वाला है. जाहिर है इस बयान से अब सिया’सी हल’चल बढ़ने वाली है, तो वहीं देखना होगा कि, आखिर इस बयान पर अब कंगना की तरफ से क्या जवाब आता है.
राउत बोले- मैं अपने खर्च पर पीओके भेज दूंगा
कंगना के ओपन चैलेंज देने पर संजय राउत ने भी प’लटवा’र किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कंगना को ‘में’टल’ तक कह दिया है। राउत ने कहा कि कंगना पीओके जाना चाहती हैं तो जाएं, वह अपने खर्च पर कंगना को भेजने के लिए तैयार हैं। राउत ने कहा, ‘कंगना ने महाराष्ट्र का अ’पमा’न किया है और मुंबई पुलिस का अप’मा’न किया है। वह अगर हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो अब यह उनकी जिम्मेदारी है। हमने यह नहीं कहा कि उनके साथ हमारी व्य’क्ति’गत दु’श्म’नी नहीं है। लेकिन उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।’
राउत बोले राजनीतिक समर्थन की वजह से अना’प शना’प बोलती है कंगना
कंगना द्वारा शिवसेना नेता को खुला चैलेंज दिए जाने के बाद से अब सि;यासी हल’चल तेज हो गई है. राउत अब कंगना का बयान सुन काफी ति’लमि’लाए से नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने कंगना के इस चैलेंज का जवाब देते हए कहा कि, कंगना को राजनीतिक सपोर्ट मिला हुआ है. इसलिए वह इतना बोलती हैं और कुछ भी अना’प श’नाप बोलती रहती।
यही नहीं राउत ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर कंगना को ध’म’की देते हुए कहा कि, कौन है कंगना जो इतना हं’गा’म हो रखा है.. आने दो उसे मैं देख लूंगा। वहीं अब राउत का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और एक बार फिर उनकी आलोचना होना तय है.
राउत को कंगना ने दिया खुला चैलेंज
वहीं अब कंगना का तह ट्वीट काफी वायरल हो है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. जाहिर है कंगना ने ट्वीट कर यह कहा था की, देखिये किस तरह से शिवसेना नेता संजय राउत मुझे मुंबई न आने की ध’मकी दे रहे हैं. ऐसे में अब कंगना ने राउत को खुला चैलेंज दे दिया है.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं देख रही हूं की लोग मुझे ध’म’की दे रहे हैं, कि अब मैं मुंबई न आऊं. तो अब मैंने यह निर्णय लिया है कि, मैं इसी हफ्ते 9 तारीख को मुंबई पहुंच रही. जब फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेगी वो समय भी बता दुंगी। किसी में दम है तो अब रोक लो.