कंगना को गा’ली देने पर अब संजय राउत की चौतरफा आलोचना हो रही है. आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स ने भी राउत (Dia Mirza Angry On Sanjay raut) को जमकर ख’री ख’री सुनाई और एक महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफ़ी मांगने की बात कही. आपको बता दें कि, इससे पहले कई और लोग राउत को इस बात के लिए काफी ख’री ख’री सुना चुके हैं.
वहीं अब राउत चौतरफा आलो’चनाओं का शि’कार होते नजर आ रहे हैं. इससे पहले कई नेताओं और फिल्म स्टार्स ने भी राउत की जमकर आलोचना की. कंगना को गा’ली देना और वो भी मीडिया के कैमरे पर यह बहुत श’र्मना’क है.
अभिनेत्री रिया मिर्जा ने राउत को लगाई फ’टका’र
जी हां शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर दीया मिर्जा (Dia Mirza Angry on Sanjay raut) भ’ड़क गई हैं। अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ह’रा’मखो’र’ शब्द के स’ख्त खिला’फ हूं, जिसका इस्तेमाल संजय राउत ने किया है। सर, आपके पास सारी रा’इ’ट्स हैं कंगना के बारे में ची’जें बोलने के लिए। लेकिन ऐसी भाषा के इ’स्तेमा’ल के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए। वहीं अब दिया का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.
आपको बता दें कि, इससे पहले भी कई लोगों ने राउत के इस बयान को सुनकर काफी ख’री ख’री सुनाई। साथ ही कंगना से माफ़ी मांगने को कहा. लेकिन राउत श’र्मना’क बयान देने के बाद भी शान से खड़े हैं और माफ़ मांगने की बात से इंकार कर दिया।
राउत के बा’प की नहीं है मुंबई जो कंगना को रोकोगे
कंगना द्वारा संजय राउत और महाराष्ट्र के गृह मंत्री को ओपन चैलेंज दिए जाने के बाद काफी हल’चल देखने को मिल रही है. इस जुबानी ह’मले में अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij Support kangana and takes on Sanjay) की एंट्री हो गई है और उन्होंने संजय राउत और महाराष्ट्र के नेताओं को ख’री ख’री सुनाई। जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज ने कहा कि मुंबई शिवसेना या संजय राउत के बाप की नहीं है. कंगना रनौत अपनी मुहिम जारी रखें. सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.
कंगना ने राउत पर जताई थी नाराजगी
कंगना रनौत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। इस वक्त डिबेट करने वाले योद्धा कहां हैं?’
वहीं कंगना द्वारा इस वीडियो को शेयर किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गु’स्सा फू’ट पड़ा. हर तरफ से लोग संजय राउत को जमकर ल’ता’ड़ लगते नजर आये और जमकर आलो’चना की.
अनिल बोले- उन्होंने पुलिस का अ’पमा’न किया है
शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच चल रहे जुबा’नी ह’मले में अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी एंट्री मा’री है. अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉ’टलैं’ड या’र्ड की पुलिस से होती है। लेकिन कुछ लोग मुंबई पुलिस को नि’शा’ना बना रहे हैं। एक आईपीएस अधिकारी को तो उनके (कंगना रनौत) के बयान के बाद को’र्ट जाना पड़ा, क्योंकि यह मुंबई पुलिस के अप’मा’न का मामला है। उन्हें महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’
ऐसे में अब गृह मंत्री (Home Minister Anil Deshmukh) का यह बयान काफी है’रान करने वाला है. जाहिर है इस बयान से अब सिया’सी हल’चल बढ़ने वाली है, तो वहीं देखना होगा कि, आखिर इस बयान पर अब कंगना की तरफ से क्या जवाब आता है.