सुशांत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान केस से जुडी बहुत बड़ी खबर सामने आई है. जिस मामले को मुंबई पुलिस ने एक सु’सा’इड मानकर जांच की और मामले ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन सुशांत मामले की सीबीआई जांच के साथ ही अब दिशा केस की भी जांच शुरू हो चुकी है. इन सब के बीच अब दिशा सालियान केस (Disha Saliyan Case) से जुड़ा एक बहुत बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि चश्मदीद (Eye Witness Of Disha saliyan case Reveal Truth) ने किया है.
जी हां एक न्यूज चैनल को चश्मदीद ने बताया कि, 8 जून की रात दिशा की मौ’त से पहले उनका 4 लोगों ने रे’प किया। यही नहीं उसने यह भी बताया कि, उस रात घर पर जो पार्टी हुई उसमे कौन कौन मौजूद था.
मौ’त से पहले दिशा का 4 लोगों ने मिलकर किया रे’प
सुशांत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Saliyan Case) 8 जून को फ्लैट के नीचे मृ’त पाई गई थीं. घ’टना के बाद यह सामने आया कि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते सु’सा’इड कर ली. लेकिन अब इस मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल घ’टना के एक च’श्म’दीद (Eye Witness Reveal truth) ने न्यूज नेशन संग खास बातचीत में बताया कि, पार्टी में काफी तेज म्यूजिक था. जिसकी वजह से दिशा सालियान की ची’ख-पु’कार दब गई थी. दिशा सालियान की मौ’त 8 जून की रात को हुई थी, जबकि उनका फोन 17 जून तक एक्टिव था. चश्मदीद ने यह भी बताया कि, उस रात दिशा के घर में एक पार्टी हुई थी जिसमे 6 लोग मौजूद थे. इनमे से ही 4 लोगों ने दिशा का रे’प किया।
यही नहीं न्यूज नेशन की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, दिशा के फोन से कई इंटरनेट कॉल भी किए गए थे. इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल ये भी है कि दिशा की मौ’त के बाद 17 जून तक उनका मोबाइल फोन कौन इ’स्तेमा’ल कर रहा था. दिशा की मौ’त मामले में अब इस खुलासे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.साथ ही लोग इस बात को सुनकर दं’ग रह गए हैं.
सुशांत और दिशा की मौत का कने;क्श’न
जाहिर है सीबीआई के इस मामले में इन्वॉल्व होने की बाद अब लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. सुशांत के साथ हुई हर उस बात का खुलासा कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत के एक दोस्त (Sushant friend Reveal truth) एक न्यूज चैनल संग खास बातचीत में बताया था कि, एक्टर के क’थित सु’साइड के पहले वाली रात, यानी 13 जून की रात कुछ 5 से 6 लोग उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पहुंचे थे. सुशांत (Sushant Singh Rajput) को दिशा सालियन (Disha Salian) की मौ’त की सच की जानकारी थी. यही नहीं, वह इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना चाहते थे. इसी को लेकर वह कुछ लोगों के नजर में थे. उसने बताया था कि, दिशा और सुशांत की मौ’त का लिं’क है जोकि कई रिपोर्ट्स में भी बताया जा चुका है.
इसी वजह से अब दिशा सालियान मामले में भी सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है. अब श’क के घे’रे में दिशा का मंगेतर रोहन रॉय है जिससे जल्द ही सीबीआई पूछताछ कर सकती है.