अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके ने सलमान और शाहरुख़ खान को लेकर बड़ी बात कही है. जाहिर है पिछले काफी समय से केआरके सुशांत मामले में आवाज बुलंद करते हुए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर नि’शा’ना (KRK takes On Salman and Sahhrukh) साध रहे हैं. लेकिन अब केआरके ने भाईजान सलमान और शाहरुख़ को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.
केआरके ने ट्वीट कर सलमान और शाहरुख़ की फिल्मों के न चलने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि, अब इन लोगों का बतौर हीरो करियर ख’त्म हो गया हैं.
केआरके का सलमान और शाहरुख़ पर बड़ा ह’मला
गौरतलब है कि, सुशांत मामले के बाद से बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की आलोचना हो रही है. ने’पो’टि’ज्म के मु’द्दे को लेकर लोगों का गु’स्सा सलमान और अन्य बड़े स्टार्स पर निकल रहा है. तो वहीं अब केआरके (KRK takes on Salman and shahrukh) ने भी सलमान और शाहरुख़ को नि’शा’ने पर ले लिया है.
केआरके ने इससे पहले भी सलमान को लेकर कई ट्वीट किए हैं. लेकिन अब दोनों स्टार्स के करियर को लेकर केआरके ने बहुत बड़ी बात कह दी है. केआरके ने कहा- सलमान और शाहरुख़ को अब फिल्मों में वि’लेन का रोल करना चाहिए. बतौर हीरो इनका करियर ख़’त्म हो गया है. वहीं अब इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम आने पर भी क’सा तं’ज
तो वहीं केआरके ने एक और ट्वीट में दीपिका को घे’रा है. जाहिर है जबसे ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आया है. उसके बाद से लगातार लोग जमकर दीपिका को ख’री ख’री सुना रहे हैं. तो इसी बीच केआरके ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा।
केआरके ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल केआरके ने लिखा-ने रिया तो जेल के अंदर.. अब दीपिका का अगला नंबर। आपको बता दें कि, जबसे यह खुलासा हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका की काफी छी’छा’ले’दर हो रही है.
दम मा’रो दम अभिनेत्री दीपिका का सामने आया ड्र’ग कने’क्श’न
जी हां “दम मा’रो दम’ गाने पर परफॉर्म करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब बड़ी मु’श्कि’ल में फं’स’ती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक चैट काफी वायरल हुई जिसमे D नाम से ड्र’ग मंगवाने को लेकर बात हो रही थी. तो वहीं अब यह बड़ा खुलासा हो गया है कि, वह कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण (Deepika padukone Name Involve in Dr’ug li’nk) ही हैं.
इस हैरान करने वाले खुलासे के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मानों भू’चा’ल सा आ गया है. जाहिर है दीपिका पादुकोण (Deepika padukone on NCB Radar) फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. वहीं अब उनका नाम ड्र’ग मामले में सामना आना काफी हैरान करने वाला है. इससे जहां लाखों फैन मा’यूस हो सकते हैं. तो वहीं दीपिका की मु’श्कि’लें भी काफी बढ़ने वाली हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो चैट वायरल हुई उसमे D नाम वाली अभिनेत्री कोई और नहीं दीपिका ही हैं. बताया जा रहा है कि, अब इस खुलासे के बाद जल्द ही एनसीबी उनको पूछताछ के लिए बुला सकती है.