मोदी सरकार द्वारा लाये गए 3 किसान बिल को लेकर देश भर पर वि’रोध देखने को मिल रहा है. तो वहीं पंजाब से एक बेहद ही दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers With Kangana Poster) ने बिल के खिलाफ अपना वि’रो’ध जताया। लेकिन प्र’द’र्शन के दौरान वो सभी कंगना के पोस्टर लिए नजर आये. इन तस्वीरों को पंजाब कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी खुद शेयर किया गया है. तो वहीं इसको देखने के बाद कंगना (Kangana Make Fun Of Congress) ने कांग्रेस पर तंज क’सते हुए उनका मजाक उ’ड़ा’या है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, कांग्रेस कार्यकर्ता एक तरफ अपने हाथों में पीएम मोदी का पुत’ला लिए हुए हैं. तो दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत का. साथ ही उन लोगों ने यह भी कहा कि, वह कंगना का पु’त’ला ज’ला रहे हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूं’का कंगना का पुत’ला
जी हां मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान बिल को लेकर वि’प’क्ष जब’रद’स्त हं’गा’मा कर रहा है. पंजाब से लेकर बंगाल तक और यूपी से लेकर राजस्थान तक इस बिल के खिलाफ लोग नारा’जगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं अब लोग सड़कों पर उतर आये हैं और प्र’द’र्शन करते हुए मोदी सरकार का वि’रो’ध कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच अब पंजाब से कुछ दिलचस्प तस्वीर सामने आई हैं.
दरअसल पंजाब कांग्रेस ने किसन बिल को लेकर आज कई जगह प्र’द’र्शन किया। लेकिन इस दौरान उन सभी लोगों के हाथों में कंगना (Congress workers with Kangana Poster) के पोस्टर भी नजर आये. इन तस्वीरों को देखकर लोग हैरान हैं और अब एक बार फिर कांग्रेस पार्टी का मजा’क बनता हुआ नजर आ रहा है. आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि, कांग्रेसी कंगना का पुत’ला ज’ला रहे हैं और ना’रेबा’जी करते दिखाई दिए.
कंगना ने उ’ड़ाया कांग्रेस का मजाक
तो वहीं पंजाब कांग्रेस द्वारा किसान बिल और उनके बयान को लेकर प्र’द’र्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कंगना ने नि’शा’ना साधा है. कंगना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- पहले कांग्रेस में महाराष्ट्र में मुझे ध’म’की दी और मेरे पोस्टर पर च’प्प’ल मा’री। तो वहीं अब यह लोग मेरा पुत’ला ज’ला रहे हैं.
आखिर यह लोग मुझे क्या समझ रहे हैं. क्या इन्होने मुझे कोई मंत्री या बड़ा नेता समझ लिया है. जो यह अपने प्र’द’र्शन में मेरा पुत’ला ज’ला रहे हैं और मेरे खि’लाफ ना’रेबा’जी कर रहे. आपको बता दें कि, इन लोगों का कहना है कि, कंगना ने किसानों को आ’तं’की बताया है जिसको लेकर वह किसान बिल के साथ ही कंगना का वि’रो’ध जता रहे हैं.
कंगना ने किया था किसान बिल का समर्थन
गौरतलब है कि, कंगना पिछले काफी समय से शिवसेना पर हम’ला’वर हैं. तो वहीं वह कई बार मोदी सरकार की नीतियों और उनके काम की तारीफ़ भी करती नजर आई. हाल ही में उन्होंने किसान बिल का भी समर्थन किया था. इसके बाद वह कई लोगों के नि’शा’ने पर भी आ गई थीं. तो अब कांग्रेस ने भी इस बिल का वि’रो’ध जताते हुए कंगना का भी पु’त’ला फूं’का है.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. साथ ही लोग इस राजनीतिक वि’रो’ध में कंगना को लाने पर पार्टी का मजा’क भी बना रहे हैं. जाहिर है कंगना ने बीते दिन बीएमसी द्वारा की गई का’र्रवा’ई के बाद कांग्रेस को भी नि’शा’ने पर लिया था. जिसके चलते वह कई लोगों के नि’शा’ने पर भी आ गई. वहीं अब यह तस्वीर देख लोग और भी हैरान हैं.
बड़े किसान कर रहे वि’रोध
आपको बता दें कि, इस बिल का वि’रो’ध मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े किसान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि, इन किसानों को ड’र लगता है कि सरकार धीरे-धीरे MSP और सरकारी खरीद की परंपरा ख’त्म कर देगी।
बता दें कि इन राज्यों में बड़े-बड़े किसान हैं और सरकारी खरीद को लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत है। सरकार ने 23 फसलों के लिए MSP का निर्धारण किया है। हालांकि वह फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की मदद से केवल गेहूं और चावल की खरीद करती है। पिछले कुछ समय से वह दल’हन की भी खरीदारी कर रही है। ऐसे में किसानों को लगता है कि धीरे-धीरे ये खरीदारी भी बंद कर दी जाएगी। इसलिए सभी अपना वि’रोध जता रहे हैं.