ड्र’ग्स मामले में खुलासे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हल’चल मची हुई है. तो वहीं इस मामले में बॉलीवुड की बड़ी मछलियों यानि बड़ी एक्ट्रेस के नाम आने के बाद से तो हर कोई हैरान है. इसी बीच अब एक और खुलासा हुआ है और अब जांच बॉलीवुड से निकलकर खेल जगत तक पहुंच गई है. साथ ही शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra Reveal) ने बॉलीवुड पार्टियों का सच भी बताया है. कैसे पार्टी में ड्र’ग्स ली जाती है और कौन कौन शामिल रहता है.
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn chopra reveal Big Thing) ने एक खुलासा करते हुए कहा कि, फिल्म स्टार्स ही नहीं पार्टियों में कई बड़े क्रिकेटर्स की वाइफ भी ड्र’ग्स लेती हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर शर्लिन ने क्या क्या बताया है.
बॉलीवुड पार्टियों में जम’कर चलती है ड्र’ग्स
जी हां एक तरफ जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस (Bollywood actresses on NCB Radar) के नाम ड्र’ग्स मामले में सामने आ चुके हैं. तो वहीं एनसीबी ने इन लोगों को पूछताछ के लिए समन भी भेज दिया है. इसी बीच अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra Reveal Big Thing about Cricketers Wife) ने एबीपी न्यूज संवादाता संग खास बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. शर्लिन ने कुछ क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, कई बड़े क्रिकेटर्स की पत्नियां पार्टी में जब आती हैं तो वो लोग ड्र’ग्स लेती हैं.
वही जब आगे रिपोर्टर ने नाम लेकर बताने को कहा तो शर्लीन ने एक पार्टी का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया. शर्लिन ने कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के क्रिकेटर्स थे, उनकी पत्नियां थी, वर्कस थे. टीम के मालिक भी थे और उनके कुछ चहेते सुपरस्टार दोस्त थे. वहां जब मैं बाथरूम में गई थी तो उनकी बी’वि’यों को वाइट पाउडर स्मो’क करते हुए देखा. बीवियों को मैंने बॉशरूम में स्मो’क करते हुए देखा, अब अगर जेंट्स बॉशरूम में जाती वहां कोई दूसरा नजारा देखने को मिलता.”
ये लोग ड्र’ग्स लिए बगैर काम नहीं कर सकते
यही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ये बात बाहर के लोगों के लिए थोड़ा शॉ’किं’ग होगी, लेकिन बॉलीवुड के लोग अच्छे से जानते हैं कि कौन लोग कु’कि’न ए’डि’क्ट’र्स हैं, कौन लोग ड्र’ग्स लिए बगैर काम नहीं कर सकते.’
चोपड़ा ने आगे कहा, पार्टी में मैंने किन-किन लोगों को देखा मुझे सब याद है. वक्त आने पर सबकुछ बताउंगी. ये छिपाने के लिए मेरे पास कोई मक’सद ही नहीं है. मैं चाहती हूं कि ये ड्र’ग्स सिं’डि’केट का पूरी तरह से खुलासा हो जाए. सभी सप्ला’यर्स, डी’ल’र्स के नाम बाहर आने चाहिए. इसके बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री स्वच्छ हो जाए.
ड्र’ग्स केस में दीपिका से होगी पूछताछ
जी हां एनसीबी द्वारा समन जारी किये जाने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच काफी हल’चल देखने को मिल रही है. बड़ी अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन जारी कर दिया है. कल दीपिका पादुकोण भी सवाल जवाब के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंचने वाली हैं. लेकिन उससे पहले एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि, रणवीर भी पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ मजजूद रहना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने इस सिलसिले में एनसीबी अधिकारियों से बात भी की है और लेटर लिख परमिशन मांगी। रणवीर ने कहा है कि, दीपिका को अकेले में घब’रा’हट होती है. इसलिए वह भी पूछताछ के दौरान वहां उनके साथ मौजदू रहना चाहते हैं. हालांकि अब एनसीबी की तरफ से क्या कहा गया है यह जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन देखना होगा कि, क्या रणवीर को परमिशन मिलती है या नहीं।
एनसीबी के र’डा’र पर हैं 39 सेलिब्रिटी
जाहिर है पूछताछ के लिए एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 सेलिब्रिटीज को समन जारी किया है. तो वहीं बताया जा रहा है कि मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी की र’डा’र पर हैं. ऐसे में अगर इनके जवाब में कोई गो’लमो’ल मिलता है या फिर एनसीबी अधिकारियों को सबूत मिल जाते हैं तो इनकी मु’श्कि’लें बढ़ने वाली हैं.