सुशांत मामले में ड्र’ग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में खल’ब’ली मची हुई है. तो वहीं एनसीबी दीपिका, रकुल, सारा समेत कई बड़ी अभिनेत्रियों को समन भी जारी कर चुकी है. इस सिलसिले में आज रकुल प्रीत और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने कई घंटे तक पूछताछ भी की. तो अब इन सब मामले को लेकर संजय राउत (Sanjay raut React on NCB Investigation) भी होनी प्रतिक्रिया दी है.
जी हां अभिनेत्रियों के ऊपर एनसीबी का शि’कं’जा क’सता देखते हुए अब संजय राउत भी कूद पड़े हैं. राउत ने एनसीबी की जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर अब और हल’चल मच सकती है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर संजय ने क्या कहा है.
एनसीबी जांच और ड्र’ग्स मामले में कूद पड़े संजय राउत
जी हां पिछले काफी समय में हर मामले में टां’ग लड़ा रहे शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay raut React on NCB Investigation) अब ड्र’ग्स मामले में भी कूद पड़े हैं. संजय राउत ने ड्र’ग्स मामले में हो रही अभिनेत्रियों की जांच और एनसीबी की पूछताछ को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय ने आजतक संग खास बातचीत में बॉलीवुड स्टार के ड्र’ग कने’क्श’न की जांच पर कहा है कि यह जांच बॉलीवुड को बद’नाम करने के लिए और उसे ख’त्म करने के लिए है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय राउत ने कहा, “एनसीबी का काम ड्र’ग का’र्टे’ल्स की जांच करना है. जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से आते हैं. लेकिन वे बॉलीवुड में लोगों की जांच कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड में कोई काम नहीं चल रहा है, हर कोई ड्र’ग्स ले रहा है. वे बॉलीवुड को बद’नाम कर रहे हैं और इसे ख’त्म करने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी बात आगे जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा कि ड्र’ग मामले की जांच विवे’कपू’र्ण तरीके से की जानी चाहिए. जब तक आपके पास ठो’स सबूत न हों, किसी को भी ड्र’ग्स जैसी बद’ना’मी का सामना नहीं करना चाहिए.”
एनसीबी के र’डा’र पर हैं 39 सेलिब्रिटी
जाहिर है पूछताछ के लिए एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 सेलिब्रिटीज को समन जारी किया है. तो वहीं बताया जा रहा है कि मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी की र’डा’र पर हैं. ऐसे में अगर इनके जवाब में कोई गो’लमो’ल मिलता है या फिर एनसीबी अधिकारियों को सबूत मिल जाते हैं तो इनकी मु’श्कि’लें बढ़ने वाली हैं.
चाहे दीपिका हों या कोई और स’जा दी जाए
दीपिका का नाम ड्र’ग्स केस में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फू’ट पड़ा है. हर कोई उनको स’जा दिए जाने की मांग करने लगा. इसी बीच अब भाजपा नेता मनोजी तिवारी ने एबीपी न्यूज चैनल संग इंटरव्यू में इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. मनोज ने कहा- ये ड्र’ग्स के कारण खुद के साथ युवाओं को भी देश-वि’रो’धी ग’ति’वि’धियों में शामिल करवा रहे हैं. ये जहां से भी ड्र’ग्स आ रहा है, वैसे उनका मन का विचार हो जा रहा है.” मनोज कहते हैं कि, चाहे वो कोई भी हो अगर ड्र’ग्स केस में नाम आता है तो मामले की जांच कर इन लोगों को क’ड़ी सजा दी जानी चाहिए।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज (Manoj Tiwari takes on Deepika) कहते हैं कि, जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए और जो लोग इसमें शामिल हैं. उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सब से बॉलीवुड की छवि खराब हो रही है. अगर बड़े स्टार्स नहीं आएंगे तो इसका खा’मियाजा बॉलीवुड को भुग’तना पड़ेगा.