सुशांत मामले में ड्र’ग्स कने’क्श’न सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में खल’ब’ली मची हुई है. तो वहीं एनसीबी दीपिका, रकुल, सारा समेत कई बड़ी अभिनेत्रियों को समन भी जारी कर चुकी है. इस सिल’सि’ले में आज रकुल प्रीत और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने कई घंटे तक पूछताछ भी की. तो वहीं अब एक और दिलचस्प खबर सामने आई है कि, जिस व्हाट्सएप ग्रुप (Deepika is Admin of Group) पर ड्र’ग्स के सिलसिले में बात होती थी. दीपिका उस ग्रुप की एडमिन हैं.
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर दीपिका को ट्रो’ल कर रहे हैं. तो वहीं ग्रुप एडमिन वाले खुलासे को लेकर काफी मी’म्स भी शेयर किये जा रहे हैं.
रकुल ने अधिकारियों के सामने किया बड़ा खुलासा
जी हां आज जहां अधिकारियों ने रकुल प्रीत और दीपिका की मैनजर करिश्मा से कई घंटे पूछताछ की. तो इस दौरान रकुल ने सब कुछ सच सच बता दिया है. जाहिर है रकुल का नाम ड्र’ग्स चैट में सामने आया था. इस मामले से जुड़ा जब सवाल किया गया तो रकुल ने यह कबूल कर लिया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल ने यह कबूल कर लिया है कि, उन्होंने ड्र’ग्स के सि’लसि’ले में लोगों से बात की है.
लेकिन रकुल ने इस दौरान इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि, वह ड्र’ग्स लेती थी. रकुल ने चैट वाली बात तो मान ली है, लेकिन यह कहा कि, वह खुद ड्र’ग्स नहीं लेती हैं. रकुल ने बताया कि, रिया के साथ उन्होंने ड्र’ग्स से जुडी बात की है.
ग्रुप की Admin थीं दीपिका पादुकोण
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि, रकुल ने पूछताछ के दौरान एक व्हाट्सएप ग्रुप (Deepika is Admin of WhatsApp group) के बारे में भी बताया है. यह व्हाट्सएप ग्रुप जिसमे कई लोग जुड़े थे. रकुल ने बताया है कि, इस ग्रुप पर ही ड्र’ग्स से जुडी और अन्य सभी बातें होती थीं. ऐसे में अब रकुल के इस कबू’लना’मे के बाद कई और खुलासे होने वाले हैं. हो सकता हो इस ग्रुप के जरिये कई और अभिनेत्रियों या एक्टर्स के नाम सामने आ जाएं। बहरहाल यह अब जांच में ही साफ हो पायेगा।
तो वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि, इस ग्रुप को दीपिका ही हैं’ड’ल करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस ग्रुप के जरिये ड्र’ग्स खरीदने और अन्य बातें होती थीं. उस ग्रुप की एडमिन ही दीपिका पादुकोण (Deepika padukone Group admin) हैं. तो वहीं अब देखना होगा की आखिर कल 26 को जब एनसीबी दीपिका से पूछताछ करेगी तो क्या वह यह बात कबूल करेंगी।
पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते हैं रणवीर
एनसीबी द्वारा समन जारी किये जाने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच काफी हल’चल देखने को मिल रही है. बड़ी अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन जारी कर दिया है. कल दीपिका पादुकोण भी सवाल जवाब के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंचने वाली हैं. लेकिन उससे पहले एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि, रणवीर (Ranveer ask NCB) भी पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ मजजूद रहना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने इस सिलसिले में एनसीबी अधिकारियों से बात भी की है और लेटर लिख परमिशन मांगी। रणवीर ने कहा है कि, दीपिका को अकेले में घब’रा’हट होती है. इसलिए वह भी पूछताछ के दौरान वहां उनके साथ मौजदू रहना चाहते हैं. हालांकि अब एनसीबी की तरफ से क्या कहा गया है यह जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन देखना होगा कि, क्या रणवीर को परमिशन मिलती है या नहीं।
सुबह सुबह एनसीबी दफ्तर पहुंची थी रकुल प्रीत
एनसीबी के समन जारी होने के बाद कल रकुल एयरपोर्ट पहुंची थी. इसके बाद आज वह एनसीबी के सवालों का जवाब देने के लिए ऑफिस पहुंच गई. एनसीबी की टीम ड्र’ग्स कने’क्श’न के मामले में रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कई घंटे की पूछताछ की. बता दें कि रकुलप्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती की चैट में ड्र’ग्स को लेकर बात सामने आई है. इस चैट को दिखाकर एनसीबी की टीम उनसे कई सवाल कर सकती है.
एनसीबी के र’डा’र पर हैं 39 सेलिब्रिटी
जाहिर है पूछताछ के लिए एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 सेलिब्रिटीज को समन जारी किया है. तो वहीं बताया जा रहा है कि मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी की र’डा’र पर हैं. ऐसे में अगर इनके जवाब में कोई गो’लमो’ल मिलता है या फिर एनसीबी अधिकारियों को सबूत मिल जाते हैं तो इनकी मु’श्कि’लें बढ़ने वाली हैं