एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने के बाद आज बॉलीवुड की म’स्ता’नी यानि दीपिका पादुकोण एनसीबी के ऑफिस पहुंच गई हैं. दिलचस्प बात यह है कि, दीपिका तय समय से पहले ही पहुंच गई. तो वहीं दीपिका को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अब केआरके (KRK React on NCB Investigation) ने एक बार फिर तंज क’सा है और ड्र’ग मामले को लेकर ट्वीट किया है.
आपको बता दें कि, अब तक एनसीबी रकुल प्रीत, करिश्मा से पूछताछ कर चुकी है. तो वहीं सारा, श्रद्धा और दीपिका से आज पूछताछ की जा रही है. इन सब मामलों को लेकर अब एक बार फिर केआरके ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पर नि’शा’ना साधा है.
केआरके ने कहा- अब पूरा बॉलीवुड अंदर जाएगा
जी हां सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से ड्र’ग्स मामले को लेकर बया’नबा’जी कर रहे केआरके ने फिर तं’ज क’सा है. केआरके ने इस बार एक मजेदार ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया है.
दरअसल केआरके ने बॉलीवुड के बड़े नामों पर एनसीबी का शि’कं’जा क’सने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केआरके ने लिखा- मैंने तो पहले ही कहा था कि, ड्र’ग्स मामले ली जांच न कराओ। नहीं तो पूरा बॉलीवुड अंदर जाएगा। लेकिन मोदी जी भी माने नहीं। वहीं अब केआरके के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है आज एनसीबी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है. दीपू का नाम समाने आने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है.
अभिनेत्रियों की खूबसूरती का राज Lux नहीं ड्र’ग्स है
आपको बता दें कि, जबसे ड्र’ग्स मामले में बड़ी अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है. उसके बाद से सोशल मीडिया पर इनकी काफी आलोचना हो रही है. तो इसी बीच अब कमाल राशिद ने भी इनपर तं’ज क’सा है और कुछ ऐसा ट्वीट किया कि, वह काफी चर्चा में बना हुआ है.
केआरके ने लिखा- तो अब समझ आया कि, इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती और चम’कती सूरत का राज Lux नहीं बल्कि ड्र’ग्स है. वहीं अब केआरके का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहा है.
रिया है अंदर अब आया दीपिका का नंबर
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके (KRK takes on Deepika) ने दीपिका को लेकर बड़ी बात कही है. केआरके ने एक और ट्वीट में दीपिका को घे’रा है. जाहिर है जबसे ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आया है. उसके बाद से लगातार लोग जम’कर दीपिका को ख’री ख’री सुना रहे हैं. तो इसी बीच केआरके ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा।
केआरके ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल केआरके ने लिखा- रिया तो जेल के अंदर.. अब दीपिका का अगला नंबर। आपको बता दें कि, जबसे यह खुलासा हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका की काफी छी’छा’ले’दर हो रही है.
ग्रुप की Admin थीं दीपिका पादुकोण
तो वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि, इस ग्रुप को दीपिका ही हैं’ड’ल करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस ग्रुप के जरिये ड्र’ग्स खरीदने और अन्य बातें होती थीं. उस ग्रुप की एडमिन ही दीपिका पादुकोण (Deepika padukone Group admin) हैं. तो वहीं अब देखना होगा की आखिर कल 26 को जब एनसीबी दीपिका से पूछताछ करेगी तो क्या वह यह बात कबूल करेंगी।