टीवी का सबसे विवा’दित शो Big Boss शुरू हो चुका है. वहीं इस शो के शुरू होते ही विवा’द भी सामने आने लगे. तो वहीं अब खबर है कि, फिल्म इंडस्ट्री में ख’लब’ली मचने वाली रिया चक्रबर्ती अब बिग बॉस हॉउस (Rhea will Enter in Big Boss House) में आने वाली हैं. जी हां पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी सुर्ख़ियों में हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, क्या अब रिया भी बो’ल्डने’स का त’ड़’का लगाने बिग बॉस हॉउस में आने वाली हैं.
जाहिर है हाल ही में इस शो के एक एपिसोड में टास्क के नाम पर बो’ल्डने’स की सारी सीमाएं पर होती नजर आई हैं. वहीं इस एपिसोड को लेकर हं’गा’मा भी हो रहा है. इस शो में बिग बॉस के घर के अंदर सभी लडकियां अपने हॉ’ट अंदाज और हु’स्न के जलवे बिखेरते नजर आई थीं. जिसको देखने के बाद लोगों ने इसे अ’श्ली’ल बताते हुए बा’यकॉ’ट और बंद करने की मांग कर दी.
बिग बॉस हॉउस में रिया की होगी एंट्री?
सुशांत मामले को लेकर देश भर में जब’रद’स्त सुर्ख़ियों में आई रिया चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि, रिया जल्द ही बिग बॉस हॉउस (Rhea will Enter in Big Boss House) में ध’माके’दार एंट्री करने वाली हैं. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. हर कोई पहले से ही शो को बैन करने की मांग कर रहा है.
ऐसे में अब अगर रिया इस शो में नजर आती हैं तो शो के मेकर को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. तो वहीं यह भी हो सकता है कि, शो की टीआरपी में एक बड़ी उछाल देखने को मिल जाए, बहरहाल अभी यह सिर्फ चर्चा ही है. इसपर न तो कलर्स चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है और न ही बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से. ऐसे में अब इन्तजार और देखना होगा कि, सच में रिया बिग बॉस में नजर आएँगी।
सिद्धार्थ शुक्ला पर चढ़ गई फीमेल कंटेस्टेंट्स
शो में इस बार भी बो’ल्डने’स का त’ड़’का लगता हुआ नजर आ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट आई हैं जो अपने हु’स्न के जलवे बिखेर रही हैं. वहीं हाल के एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को एक ऐसे पर्सनैलिटी के तौर पर दिखाया गया है जिसे लड़कियां रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शो के बॉ’यकॉ’ट की मांग उठ खड़ी हुई है.
दरअसल, एलिमिनेशन से बचने के लिए लड़कियों के एक टास्क दिया गया था जिसमें बिग बॉस ने लड़कियों को इ’म्यू’निटी पाने का एक मौका दिया. इस इम्युनिटी टास्क में लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉ’डी पर टै’टू बनवाना था और उन्हें इं’प्रेस करना था. ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से सेव कर सके. ऐसे में वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं. अपनी अदाओं का जलवा सिद्धार्थ पर दिखा रही हैं.
बिग बॉस को किया जाए बैन
एपिसोड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया. इसको देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और फैमली शो होने के नाते ऐसी अ’श्ली’लता देख बैन किये जाने की मांग उठा दी. कई लोगों ने इस पर आप’त्ति जताते हुए शो को व’ल्ग’र और ची’प बता दिया है. ट्रो’ल्स बिग बॉस 14 को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- समय आ गया है कि बिग बॉस को बैन किया जाए. पिछले सीजन में हिं’सा को प्रमोट किया गया और इस बार व’ल्गै’रिटी को.
यूजर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर व’ल्गैरि’टी को ब’र्दा’श्त नहीं किया जाएगा. ये भी कहा कि एंटरटेन करने के और भी दूसरे तरीके होते हैं. ये टास्क एंटरटेनिंग नहीं ची’प लगा. बिग बॉस को श’र्म करने की बात भी कही गई. पिछले दो सीजन्स से लगातार ऐसी मांगें उठती दिखी हैं. कभी शो में कंटेस्टेंट्स के रोमांस पर तो कभी हिं’सा करने पर यूजर्स ने शो को बैन करने की मांग की. लेकिन एक दूसरा वर्ग भी है जिसे बिग बॉस के कंटेंट से खासा दिक्कत नहीं होती, वो शो से एंटरटेन होते हैं.
बॉलीवुड सांग पर बो;ल्डने’स दिखाती लड़कियां
इस एपिसोड में आप देख सकते हैं कि, बैकग्राउडं में एक बॉलीवुड सांग चल रहा है. वह भी काफी रो’मां’टिक है जिसपर सभी लडकियां सिद्धार्थ शुक्ला को घे’रे हुए हैं. कोई उनके बेहद करीब जा रहा है तो कोई उनके ऊपर बैठकर ही उनको रि’झा’ने में लगा हुआ है.
निक्की तंबोली का बो’ल्ड अंदाज देख जहां फैन हैरान रह गए, तो वहीं तो सिद्धार्थ को अपनी अदाओं से का’यल करने में लगी हुई थीं. एपिसोड का वीडियो कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है. इसको देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और फेमली शो के नाम पर इतनी अ’श्लील’ता दिखाए जाने खफा हैं.