इन दिनों बॉलीवुड में डि’प्रे’शन को लेकर कई स्टार खुल कर बात कर रहे हैं. फिर चाहे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हो या इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz).अब तक कई फिल्म स्टार्स अपने डि’प्रे’शन को लेकर हुई परेशानी फैन्स के साथ शेयर कर चुके हैं. इसी बीच अब आमिर खान (Aamir khan daughter Ira in Depression) की बेटी इरा खान ने भी अपने डिप्रेशन के बारे में बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल हाल ही में इरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि वो पिछले 4 सालों से डि’प्रेशन में हैं. इरा द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट के बाद हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है. तो वहीं इरा के फैंस हैरान भी हैं.
4 साल से डि’प्रेशन में हैं आमिर की बेटी इरा
जी हां बॉलीवुड के मिस्टर प’रफे’क्श’निस्ट आमिर खान की बेटी (Aamir khan daughter Ira in Depression) इरा खान ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. जाहिर है पिछले कुछ दिनों से फिल्म स्टार्स के डि’प्रे’शन को लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वो अपने डि’प्रे’शन में होने की बात बता रही हैं.
इरा ने इस वीडियो में में’ट’ल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है. वीडियो में इरा कहती हैं- ‘मैं करीब 4 सालों से डि’प्रे’सन में हूं. इससे उभरने के लिए मैं डॉक्टर के पास भी गई थी. अब मैं पहले से काफी अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं पिछले एक साल से में’ट’ल हेल्थ को लेकर कुछ करना चाहती थी, मगर समझ नहीं आ रहा था कि क्या और कैसे करूं? इसलिए अब मैंने सोचा है कि मैं आपको अपनी जर्नी के बारे में बताती हूं और वहीं से शुरू करते हैं जहां से मैंने शुरुआत की’.
किस वजह से जिंदगी में परेशान चल रही हैं इरा
इरा ने अपनी प्रॉब्लम बताने के साथ ही यह भी बताया कि, वह आखिर किस वजह से परेशान चल रही हैं. इरा ने कहा- ‘मैं किस वजह से डि’प्रे’शन में हूं? मेरे पास तो सब कुछ है, है ना?.. इरा ने कैप्शन लिखा है- ‘लाइफ में काफी कुछ चल रहा है. कई लोग बहुत कुछ बोलना चाहते हैं. वास्तव में बहुत सी चीजें आमतौर पर साधारण और ठीक हैं फिर भी सब कुछ ठीक नहीं है.
लगता है मुझे कुछ मिल गया है या फिर मिल रहा है, जिसकी वजह से मैं इसे थोड़ा और बेहतर समझ रही हूं. तो मेरी इस जर्नी पर मेरे साथ जुड़िए. कभी बच्चे की तरह, कभी अजीब मैं इस यात्रा में पूरी ईमानदारी के साथ जुड़ना चाहती हूं.’
सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं इरा
जाहिर है आमिर की बेटि इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनका बोल्ड अंदाज और ग्लैमरस लुक फैन्स के बीच छाया रहता है. तो वहीं कई बार इरा बेहद बोल्ड लुक में नजर आ जाती हैं जिसकी वजह से उनको आलोचना का भी सामना करना पड़ता है.
इरा के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को आप विजिट करेंगे तो पाएंगे कि, वो एक मॉडल की तरह अपनी लाइफ जीती हैं. ग्लैमरस लुक, बो’ल्ड और बिंदास अंदाज जो उनके काफी पसंद आता है. ऐसे में अब इरा ने भी अपने डि’प्रेश’न को बात फैंस के साथ शेयर की है.