दं’ग’ल गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख इन दिनों अपने एक बयान की वजह से काफी चर्चा में हैं. दरसअल हाल ही में उन्होंने अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है. अभिनेत्री ने शाहरुख़ और रणवीर (Fatima sana statement on SRK or ranveer) को लेकर एक बड़ी बात कही है. आपको बता दें कि, फातिमा अपने कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं।
लेकिन अब उन्होंने शाहरुख और रणवीर सिंह (Shahrukh or ranveer) के साथ कुछ ऐसा करने की इच्छा जाहिर की है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है.
शाहरुख़ और रणवीर के साथ यह काम करना चाहती हैं फातिमा
आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम कर चुकी अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima sana statement on Shahrukh or ranveer) इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल हाल ही में फातिमा ने अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है. फातिमा ने कहा- शाहरुख़ और रणवीर के साथ क्वारंटाइन पर रहना चाहती हैं. वह कहती हैं कि, मैं भी यह फील करना चाहती हूं की आखिर इनके साथ समय बिताकर मुझे क्या सीखने को मिलेगा। वह कहती हैं शाहरुख़ तो वैसे भी मेरे फेवरेट हैं.
वहीं रानवीर को लेकर फ़तिमा ने कहा कि, उनको मैं देखना चाहती हूं कि, आखिर वह इतना काम कैसे कर लेते हैं. उनमे इतनी एन’र्जी कैसे है. काम को लेकर हमेशा वह बे’ता’ब रहते हैं.
सान्या के साथ रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहीं
बता दें कि कुछ दिनों पहले फातिमा और सान्या मल्होत्रा के रि’लेश’नशि’प की खबरें काफी वायरल हो रही थी। दोनों के लिं’कअ’प की खबरों ने सबको चौं’का दिया था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों एक-दूसरे को डे’ट कर रहे हैं। फातिमा से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘पता नहीं अचानक ये अफ’वा’ह कहां से आने लगी कि मैं और सान्या एक दूसरे को डे’ट कर रहे हैं। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन मैंने सान्या से कहा कि हमें लोगों के रि’ए’क्शन को देखने के लिए रि’लेश’नशि’प की अफ’वाह को स्वीकार कर लेना चाहिए’।
जब फातिमा से इन खबरों को लेकर उनके पैरेंट्स के रि’एक्श’न के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था, ‘उन्हें इन खबरों के बारे में नहीं पता था। लेकिन हां मेरे पैरेंट्स अलग तरह से सोचते हैं’।
शाहरुख की शादी हो गई है तब वह बहुत रोई
इसी इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि शाहरुख की शादी हो गई है तब वह बहुत रोई थीं। बता दें कि फातिमा ने साल 2001 में फिल्म वन टू का फोर में शाहरुख के साथ काम किया था।
फातिमा ने कहा था, ‘मुझे एक दिन पता चला कि शाहरुख की शादी हुई है तो मेरा दिल टू’ट गया था। मैं उस दिन बहुत रोई थी। मुझे उस वक्त ऐसा लगा था जैसा मेरा ब्रे’कअ’प हो गया। मुझे सच में बहुत बु’रा लगा था’।