फिल्म स्टार्स की दोस्ती बॉलीवुड के साथ ही बाहरी दुनिया के लोगों से भी होती है. कोई अभिनेत्री क्रिकेटर संग अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा में बनी रहती है. तो वहीं कोई अभिनेत्री के मंत्रियों के बेटों के साथ दोस्ती की चर्चाएं होती रहती हैं. हालांकि बॉलीवुड पार्टीज में मुंबई के कई नेताओं के बच्चे भी फिल्म स्टार्स के साथ नजर आते हैं. ऐसे में अब इन दिनों ठाकरे परिवार के एक युवक (Alaya Celebrate Birthday with Thackeray In Dubai) के साथ एक और अभिनेत्री की दोस्ती की चर्चा काफी जोरों पर है. जी हां यह अभिनेत्री है पूजा बेदी की बेटी अलाया हैं जिनकी फोटो काफी सुर्ख़ियों में है.
अब लोगों के मन में बड़ा सवाल यह है कि, आखिर अलाया ठाकरे परिवार के किस युवक को डे’ट कर रही हैं. तो हम आपको बताते हैं कि, आखिर वह कौन है. दरअसल एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला अपने रि’लेश’नशिप को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया फर्नीचरवाला, ऐश्वरी ठाकरे को डे’ट कर रही हैं। ऐश्वरी, बाल ठाकरे के पोते और स्मिता ठाकरे के बेटे हैं। ‘
आपको बता दें कि, अलाया (Alaya With Aishwarya Thackeray) अपनी पहली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के बाद से काफी सुर्ख़ियों में आ गई थीं. इस फिल्म में वह सैफ अली खान के साथ नजर आई थीं. तो वहीं हाल ही में एक्ट्रेस दुबई में वे’के’शन मनाने पहुंची थीं। दरअसल वह यहां पर ऐश्वरी ठाकरे के जन्मदिन पर ही पहुंचीं। इस पार्टी के कुछ वीडियो और फोटोज स्मिता ठाकरे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं. या फिर दोस्त से बढ़कर। स्मिता ठाकरे ने बेटे के जन्मदिन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेटे का बर्थडे है।” इसके साथ ही उन्होंने ऐश्वरी ठाकरे, आलिया, फैजल जरूनी और प्रशिता चौधरी का हैशटैग का इस्तेमाल किया। हालांकि, ऐश्वरी ने अभी तक आलिया संग कोई भी फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट में अपनी मां स्मिता ठाकरे और आलिया के नाम के साथ एक हार्ट इमोजी बनाया है। साल 2019 नवंबर में आलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन में ऐश्वरी शामिल हुए थे। पिछले साल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल हो रही हैं।
आलिया की इन फोटोज में ऐश्वरी ठाकरे को भी देखा जा सकता है। आलिया फोटोज में ऐश्वरी संग थोड़े रोमांटिक पोज भी देती नजर आ रही हैं। फोटो पोस्ट करते हुए आलिया ने लिखा था, “मैं 22 साल की हो गई हूं और मुझे याद है कि मैंने 18 साल की उम्र में लाल लिप्स्टिक लगानी क्यों छोड़ दी थी।”