प्रियंका गांधी पिछले काफी समय से अलग-अलग मु’द्दों को लेकर योगी सरकार को घेर’ने का काम कर रही हैं. तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि, प्रियंका अभी से साल 2022 के चुनावों को लेकर सिया’सी बिसा’त बि’छा’ने में लगी हैं. इसी बीच अब उन्होंने कृषि बिल को लेकर बड़ा हम’ला बोला है. प्रियंका (Priyanka takes on Yogi Government over Farmer Bill) ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को आं’दो’लन की चे’ता’वनी दी है. प्रियंका गांधी ने आ’रोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में धान की बिक्री कम होने से किसान परेशान हैं. यूपी सरकार को तुरंत इसमें ह’स्तक्षे’प करना चाहिए.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के धान किसान बेहद परे’शान हैं. धान की खरीद बहुत कम हो रही है, जो थोड़ी सी खरीद हो रही है उसमें 1200 रुपये से भी कम रेट मिल रहा है. यही धान कांग्रेस सरकार में 3,500 रुपये तक बिका था. नमी के नाम पर किसानों का शो’षण हो रहा है. शायद पहली बार ऐसा है कि धान, गेंहू से सस्ता बिक रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे में तो किसान की लागत भी नहीं निकलेगी. किसान अगली फसल कैसे लगाएगा? बिजली बिल में लू’ट चल ही रही है. मज’बू’रन किसान क’र्ज के जाल में फं’स’ता जाएगा. उप्र सरकार तुरंत इसमें ह’स्त’क्षेप कर किसान को सही दाम दिलाए वर’ना कांग्रेस पार्टी आं’दो’लन करेगी.”
इससे पहले, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi takes on Yogi Government) ने महिलाओं के खि’ला’फ हो रहे अप’रा’ध को लेकर सरकार को नि’शा’ने पर लिया था. उन्होंने कहा, “महिलाओं पर अप’रा’ध बढ़ रहे हैं. इस बीच, पी’ड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाए उन्हीं को ब’द’नाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे श’र्म’ना’क और बु’ज़’दि’ल हर’कत है.
लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी.” प्रियंका ने कहा, “एक बहन को दो’षी ठह’रा’या तो लाखों बहनें अपनी आवाज बु’लं’द करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी। हम अपना ज़ि’म्मा खुद ले रहे हैं. अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जि’म्मा उठाना होगा.”