जमानत मिलने के बाद से रिया काफी ए’क्श’न में नजर आ रही है. हाल ही में रिया के वकील ने बयान जारी कर कहा था कि, रिया अब कुछ बड़ा करने वाली है. तो वहीं अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Filed a case on her Neighbour) ने अपनी पड़ोसी के खिलाफ ली’गल ए’क्श’न लिया है।
रिया ने अपने वकील के माध्यम से, पुलिस अधीक्षक के पास पड़ोसी के खिलाफ शिका’यत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि, रिया की पड़ोसन ने सुशांत मामले को लेकर अधिकारियों को बयान दिया था. जिसको लेकर अब रिया ने उसे गलत बताते हुए यह शिकायत दर्ज कराई है.
पड़ोसन के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई शिकायत
रिया अब एक्शन में नजर आ रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट से जमा’नत मिलने के बाद रिया उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है जिसने गलत खबरें चलाई और बयानबाजी की. इसी बीच अब रिया (Rhea Filed case on her Neighbour) का पहला कदम पड़ोसन पर उठा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी शिकायत में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कहा कि पड़ोसी महिला ने झू’ठ फैलाया और मेरे ऊपर झू’ठे आरोप लगाए। उन्हें गलत साबित करने के लिए, जांच को गु’मरा’ह किया गया। रिया ने कहा कि डिंपल थवानी का दावा कि मौ’त से पहले सुशांत मुझे घर छोड़ने आए थे बिलकुल झूठ है।
क्या है पूरा मामला
रिया चक्रवर्ती की एक पड़ोसी डिंपल थवानी (Rhea Neighbour Dimple) ने दावा किया था कि उन्होंने सुशांत की मौ’त से एक दिन पहले यानी 13 जून को उनको रिया के साथ देखा था। इसके बाद सीबीआई ने रविवार 11 अक्टूबर को इस मामले में जांच के लिए डिंपल को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक डिंपल ने कहा कि उसने कभी सुशांत और रिया को साथ में नहीं देखा. बल्कि किसी और ने उन्हें साथ देखा था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उस शख्स को पहचान सकती हैं, तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। डिंपल ने कहा कि वो शख्स सामने नहीं आना चाहता/चाहती क्योंकि वो कंफर्टेबल नहीं है। इतना ही नहीं डिंपल यह भी नहीं बता पाईं कि रिया और सुशांत को किस समय और किस जगह पर साथ देखा गया था।
CBI ने दी रिया के पड़ोसी को चेता’वनी
डिंपल द्वारा किए गए सभी दावे झू’ठे निकलने के बाद सीबीआई ने क’थि’त तौर पर उनको चे’ता’वनी दी। CBI ने उनसे ऐसा कुछ भी नहीं बोलने कि वॉ’र्निं’ग दी है जो सच या प्रमाणित नहीं है। बता दें कि डिंपल ने यह दावा भी किया था कि वो सुशांत सिंह राजपूत की फैन रही हैं, और मानती है कि पिछले जन्म से उनका सं’बं’ध सुशांत से जुड़ा हुआ है।
वकील ने कहा था- रिया तैयार कर रही हैं सभी की लिस्ट
जाहिर है पिछले 3 महीनों में रिया की देश भर में जब’रद’स्त आलोचना हुई. अब तक रिया को लेकर हजारों खबरें भी आई. वहीं अब रिया इन सब को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में लिखा है कि- ‘हम लोग सीबीआई को उन लोगों की लिस्ट सौंप रहे हैं जिन्होंने टीवी और इले’क्ट्रॉ’निक मीडिया द्वारा फे’क स्टोरीज (Rhea takes Big Step toward TV channels) को बढ़ावा दिया। सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के सं’बं’ध में जिसने भी अफ’वा’हें फै’लाईं और गलत जानकारियां साझा कीं, हम चाहते हैं कि सीबीआई उनके स्टेटमेंट फिर से रिकॉर्ड करे और उनके खिलाफ जांच में बा’धा उत्प’न्न करने के लिए ली’गल ए’क्श’न भी लिया जाए।’
पडोसी महिला को लेकर वकील ने कही यह बात
इसके अलावा इसमें यह भी लिखा है ‘हाल ही में सीबीआई रिया चक्रवर्ती के घर उनके परिवारवालों का मोबाइल नंबर कलेक्ट करने गई थी. जहां वो पड़ोसी महिला भी रहती है जिसने सुशांत के नि’धन के एक दिन पहले उन्हें रिया के साथ देखा था। कृपया एक बार पर्सनली उनसे इस बारे में पूछा जाए। आपको इस बात का एहसास होगा कि उसने क्या कहा था।’ वैसे जिस पड़ोसी महिला के बारे में बात हो रही है वह अब अपने बयान से पलट चुकी है।
10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करेंगी रिया
आपको बता दें कि, मुंबई हाईकोर्ट ने रिया को उनका पासपोर्ट जमा करने, 10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करने की शर्तों के साथ जमानत दी है. तो वहीं रिया की रि’हा’ई के बाद पत्रकारों के लिए पुलिस की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की. मुंबई पुलिस उपायुक्त ने संवाददाताओं को बताया ‘आप किसी भी सेलिब्रिटी, एडवोकेट या किसी भी ऐसे व्यक्ति के वाहन का पीछा नहीं कर सकते जिसका आप इंटरव्यू करना चाहते हैं. आप अपने जीवन, उस व्यक्ति या सड़कों पर चलने वाले सामान्य लोगों के जीवन को ख’त’रे में नहीं डाल सकते. यह एक अप’रा’ध है.
हम केवल ड्राइवर ही नहीं बल्कि उसे उक’सा’ने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी का’र्रवा’ई करेंगे.’ वहीं अब पुलिस की यह गाइडलाइन और चेता’वनी हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.