सुशांत मामले को लेकर पिछले 3 महीने से फिल्म इंडस्ट्री में जब’रद’स्त हल’चल देखने को मिल रही है. इस केस को लेकर कुछ चैनलों ने ध’माकेदार रिपोर्टिंग की और एक तरह से पूरे बॉलीवुड को नि’शाने पर लिया। इस दौरान की गई रिपोर्टिंग को अपमान और छवि खराब करने का आप लगाते हुए बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं ने केस किया। तो अब इस बात को लेकर कंगना (Kangana angry on Bollywood) काफी नाराज नजर आ रही हैं और उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को बेनकाब करने की धम’की दे डाली।
बताया जा रहा है कि, इंडस्ट्री के 34 बड़े प्रोडक्शन हॉउस ने अर्नब गोस्वामी पर गं”भीर आरोप लगाए हैं. साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत की है. ऐसे में अब अर्नब गोस्वामी अलग थल’ग पड़ते नजर आ रहे हैं और पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ खड़ा हो गया है.
कंगना ने इंडस्ट्री को बेनकाब करने की दी धम’की
जी हां अर्नब गोस्वामी और टाइम्स नाउ के खिलाफ बॉलीवुड के एकजुट होने पर कंगना ने अब इंडस्ट्री (Kangana angry on Bollywood In support of arnab) के लोगों के खिलाफ ही मो’र्चा खोल दिया है. कंगना ने कहा कि वे ड्र’ग्स, भाई-भती’जावा’द और उ’त्पी’ड़न को बढ़ावा देने वाली फिल्म इंडस्ट्री को बेन’का’ब करके रहेंगी.
अभिनेत्री ने बॉलीवुड के संगठनों और फिल्म निर्माताओं को उनके खिलाफ मुक’द’मा करने की चुनौ’ती भी दे डाली है. वहीं अब कंगना ने इस बयान से हल’चल और तेज हो गई है.
कंगना बोलीं- गट’र की सफाई की जरूरत
कंगना एक बार फिर इंडस्ट्री के लोगों पर काफी गुस्सा नजर आ रही हैं. उन्होंने #BollywoodSt’r’ikesBack के हैशटैग के साथ ट्वीट कर कहा, बु’ली’वुडड्र’ग्स, उ’त्पी’ड़न, भाई-भतीजावाद और जिहा’द का ग’टर है. ग’टर की सफाई करने की बजाय इसके ढक्कन को बंद कर दिया गया है. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक बॉलीवुड को बेन’का’ब करती रहूंगी.
अर्नब गोस्वामी के खिलाफ खड़ा हुआ पूरा बॉलीवुड!
रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी की रिपोर्टिंग को लेकर अब बॉलीवुड काफी गुस्से में है. इंइंडस्ट्री के सभी बड़े निर्माता अर्नब के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ क’थि’त तौर पर ‘‘गैर जिम्मे’दारा’ना और अप’मानज’नक टि’प्पणि’यां’’ करने या प्रकाशित करने से रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को रोकने का अनु’रोध किया है. साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उनके सदस्यों का ‘मीडिया ट्रा’यल’ रोकने का भी आग्रह किया है.
बताया जा रहा है कि, कोर्ट पहुंचने वालों में चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन और 34 निर्माताओं द्वारा दा’यर वा’द में उद्योग से जुड़े व्यक्तियों की गोपनीयता के अधिकार में ह’स्त’क्षेप करने से उन्हें रोके जाने का भी अनुरोध किया गया है.
क्या आरोप लगाए गए हैं
आपको बता दे कि, डीएसके कानूनी फर्म के जरिये दा’यर वा’द में कहा गया है, ‘‘ये चैनल बॉलीवुड के लिए अ’त्य’धिक अप’मानज’नक शब्दों और उ’क्ति जैसे ‘गं’दा’, ‘‘मै’ला’ ‘ड्र’गी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चैनल ‘यह बॉलीवुड है जहां गंद’गी को साफ करने की जरूरत है’, ‘अरब के सभी इत्र बॉलीवुड की बद’बू को दूर नहीं कर सकते हैं’, ‘यह देश का सबसे गं’दा उद्योग है’ आदि उ’क्ति’यों का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में इनपर ए’क्शन लिया जाए साथ ही इनकी इस तरह की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया जाए.
इनके खिलाफ एकजुट हुआ है बॉलीवुड
बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स द्वारा कोर्ट में जो शिकायत दी गई है उसमे रिपब्लिक टीवी, उसके प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और पत्रकार प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, उसके प्रधान संपादक राहुल शिवशंकर और समूह संपादक नविका कुमार और अ’ज्ञा’त प्रतिवादियों के साथ-साथ सोशल मीडिया मंचों को बॉलीवुड के खिलाफ क’थित तौर पर गैर जि’म्मेदा’राना और अप’मान’जनक टि’प्प’णियां करने या प्रकाशित करने से बचने सं’बं’धी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
कौन कौन पहुंचा कोर्ट
अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक और टाइम्स नाउ के खिलाफ बॉलीवुड के सभी बड़े प्रोडक्शन हाउस पहुंचे हैं. इसमें शाहरुख़ का प्रोडक्शन हाउस रेड चिली, करण का धर्मा प्रोडक्शन, सलमान का सलमान खान फिल्म्स, आमिर का प्रोडक्शन हॉउस जैसे कई बड़े नाम हैं. साथ ही रिलायंस एंटरटेनमेंट, अजय देवगन और फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हॉउस भी शामिल बताये जा रहे हैं.