इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में ड्र’ग्स मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. एक मामले की जांच बॉलीवुड पर चल रही है दूसरा मामला साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सामने आया है. जाहिर है बॉलीवुड से कुछ बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं जिनकी जांच चल रही है. वहीं बेंगलुरु ड्र’ग केस में चल रही जांच के बीच अब क्रा’इम ब्रांच ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (CCB reach Vivek Oberoi House) के घर पर बेंगलुरु सेंट्रल क्रा’इम ब्रांच (CCB) द्वारा छा’पा मा’रने की खबर आई थी.
ड्र’ग्स मामले में अब क्या विवेक की लगेगी लं’का?
मामला जुड़ा है विवेक ओबेरॉय की पत्नी के भाई आदित्य अल्वा से. वहीं हाल ही में विवेक के घर पर पुलिस भी पहुंची है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या दीपिका, सारा और अन्य की तरह अब एनसीबी के पास विवेक का केस भी जाएगा। या बैंगलोर की टीम ही इस मामले की जांच करेगी।
एक तरफ जहां एनसीबी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों से जुड़े मामले की जांच कर रही है. तो अब विवेक अबोरेय के घर भी छा’पेमा’री की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. लेकिन विवेक पर कोई आरोप नहीं है आदित्य से जुडी जांच के चलते उनके घर टीम पहुंची थी. लेकिन अचानक विवेक ओबेरॉय के मुंबई आवास पर रे’ड प’ड़ने की जानकारी सामने आने के बाद खल’ब’ली म’च गई.
क्रा’इम ब्रांच ने विवेक ओबरॉय के घर क्यों मा’रा छा’पा
आपको बता दें कि, आदित्य अल्वा, जिनकी जांच से जुड़े मामले को लेकर विवेक के घर छा’पेमा’री हुई है. वह क’थि’त ड्र’ग रै’के’ट के प्रमुख आ’रोपि’यों में से एक बताये जा रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार सीसीबी अधिकारियों ने मुंबई में विवेक ओबेरॉय के घर की त’ला’शी लेने के लिए अदालत से वा’रंट हासिल किया हुआ था. ताकि पता चल सके कि अल्वा अपनी बहन प्रियंका के घर पर छि’पे हुए हैं या नहीं.
बताया जा रहा है कि, अल्वा तब से फ’रा’र है, जब पुलिस ने सैं’डल’वुड स्टार के घर पर छा’पे मा’रे थे. इस मामले में अल्वा के खिलाफ सितंबर महीने में लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका है. CCB के अनुसार, आदित्य इस मामले में पांचवें आरो’पी हैं. वह अत्यधिक प्र’भाव’शा’ली पारिवारिक पृष्ठभूमि से हैं. उनके दि’वं’गत पिता, जीवनराज अल्वा को उनके समय के सबसे श’क्तिशा’ली मंत्रियों और नेताओं में से एक माना जाता था.
विवेक की तरफ से अभी नहीं आई प्रतिक्रया
हालांकि, इस मामले में अभी विवेक ओबेरॉय (ViveK Oberoi In Tro’uble) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि विवेक ओबेरॉय के घर पर छा’पेमा’री के बाद इस केस में क्या नया मोड़ आता है. वहीं अभी इस ए’क्श’न के बाद से अधिकारियों की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई कि, आखिर उन्हें छा’पेमा’री के दौरान क्या कुछ हाथ लगा है.